
रीवा. प्रदेश के में 28 मार्च को हुए एक उर्स कव्वाली के कार्यक्रम में कव्वाल ने BJP MLA के सामने मोदी योगी का नाम लेकर हिंदुस्तान को मिटाने की बात कही...मामले का खुलासा तब हुआ जब इसका वीडियो वायरल हो गया। कव्वाल नवाज शरीफ उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कव्वाली के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के मनगंवा विधायक पंचूलाल प्परजापति भी मौजूद थे।
कव्वाल नवाज शरीफ ने बीजेपी विधायक की मौजूदगी में भरे मंच से मोदी, योगी और शाह का नाम लेकर देश के खिलाफ विवादित बयान दिया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कव्वाल कह रहा है कि "मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं… मगर है कौन, कौन है… अगर गरीब नवाज चाह लें न, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था…" अब मामला सामने आने के बाद कव्वाल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
उर्स आयोजन रीवा के मनगवां कस्बे में किया गया था। मनगवां यूपी बॉर्डर से लगा हुआ कस्बा है, उर्स कव्वाली के कार्यक्रम में कव्वाल ने यूपी के सीएम योगी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का नाम लेकर विवादित बातें कही थी। इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक ने चेताया...
कव्वाल नवाज शरीफ के बयान पर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि जिस दिन भारत के लोग चाह लेंगे, उस दिन कोई नवाज कहां होगा ये पता नहीं चलेगा।
Published on:
30 Mar 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
