29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे मोबाइल में फ्री देगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए क्यो

रेलवे में ए श्रेणी के जिन स्टेशनों में वाईफाई सेवा नि:शुल्क यात्रियों को दी जानी है उसमें रीवा रेलवे स्टेशन भी शामिल है

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Jan 11, 2018

Railway will provide free unlimited data in mobile know why

Railway will provide free unlimited data in mobile know why

रीवा। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जल्द ही वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को मोबाइल में डाटा खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी। इसके लिए स्टेशन परिसर में माडॅम लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले दस दिनों के अंदर इसका ट्रॉयल भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को स्टेशन में फ्री वाईफाई सेवा मिलना प्रांरभ होगी।

नि:शुल्क मिलेगी सुविधा
रेलवे में ए श्रेणी के जिन स्टेशनों में वाईफाई सेवा नि:शुल्क यात्रियों को दी जानी है उसमें रीवा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके बाद स्टेशन में माडॅम लगाया गया है। दोनों प्लेटफार्म वाईफाई फ्री करने के लिए आठ मॉडम लगाए गए हैं।

एटीव्ही मशीन हुई प्रारंभ
रेलवे ने ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन के लिए आवंटन प्रक्रिया पूर्ण कर दी है। इससे जनरल टिकट के लिए यात्रियों को अब धक्के नहीं खाने होगे । रीवा स्टेशन के लिए पांच ऑपरेटरों को नियुक्त किया है। इनमें अब्दुल रब, निवास शर्मा, रामपाल तिवारी, मुन्नालाल एवं नसीरुद्दीन शामिल हैं। यह सभी रेलवे के सेवा निवृत्त कर्मचारी हंै। आपरेटर नियुक्त होने के बाद गुरुवार से स्टेशन की तीनों एटीव्ही मशीन प्रांरभ हो जाएगी। इन एटीव्ही मशीन को तीन माह पहले ओवरचार्जिंग के कारण पश्चिम मध्य रेलवे ने निरस्त कर दिया था। इससे यात्रियों को जनरल टिकट लेने में काफी परेशानी हो रही थी।

30 जून तक दौड़ेगी रीवा -हबीबगंज
रीवा -हबीबगंज के बीच दौड़ रही सप्ताहिक ट्रेन को रेलवे ने एक बार फिर 30 जून तक अवधि के लिए बढ़ा दिया है। इसके पहले इस ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए 31 मार्च तक बढ़ाया गया था। यह सप्ताह में एक दिन शनिवार को रीवा से हबीबगंज एवं रविवार को हबीबगंज से रीवा के लिए चल रही है। रेवांचल में सीट नहीं मिलने से इस ट्रेन में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे पिछले एक सालों से इस ट्रेन की अवधि बढ़ा रहा है।