
रीवा. दूसरे के मन की बात जानकर उसे लिख देने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देशभर में चर्चाओं में हैं। साथ ही उनके भाई के शालिग्राम के द्वारा दलित की शादी में किए गए उत्पात को लेकर भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सुर्खियों में हैं और उन पर विरोधी निशाना साध रहे हैं। अब धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधने वालों में किसान नेता राकेश टिकैत का नाम भी जुड़ गया है। रीवा में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर तंज कसा है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को CBI चीफ बनाने की मांग
रीवा जिले के गुढ़ में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर तंज कसा है। बागेश्वर धाम सरकार पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए टिकैत ने कहा कि वो तो चमत्कारी हैं अंतरयामी हैं उन्हें तो सीबीआई का चीफ बना देना चाहिए। ऐसा करने से सीबीआई के बड़े बड़े अधिकारियों की तनख्वाह भी बचेगी।
देखें वीडियो-
सरकार पर साधा निशाना
महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। टिकैत ने कहा कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है। नागपुर से सवाल आ रहे हैं और 2024 के बाद इनकी पॉलिसी है कि कलम के हाथ में कमल देना और जब कलम कमल को थाम लेगी तो देश में क्रांति नहीं आएगी। क्योंकि कमल तो मखलमी गद्दों पर चलने वालों का है और कलम कांटों भरे रास्ते से चलने वालों की है। इस दौरान टिकैत ने पूरे देश में एमएसपी गारंटी कानून के लिए आंदोलन करने की भी बात कही।
देखें वीडियो-
Published on:
24 Feb 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
