
रीवा. रीवा का बहुती वॉटरफॉल वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए देश दुनिया में मशहूर है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इसकी खूबसूरती को दागदार करने में लगे हुए हैं। यहां तीन महीने पहले एक किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद एक अब एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार वॉटरफॉल घूमने के लिए अपने एक दोस्त के साथ पहुंची तीन सगी बहनों के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। हालांकि वॉटरफॉल के वहशी दरिंदे अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी वहां से फरार हो गए।
वॉटर फॉल घूमने आई थीं युवतियां
वॉटर फॉल पर तीन सगी बहनों के साथ ज्यादती की कोशिश का ये सनसनीखेज मामला गुरुवार का है। तीन सगी बहनें अपने एक दोस्त के साथ वॉटर फॉल पर घूमने के लिए गई थीं। इसी दौरान वो वॉटर फॉल के जंगल में रहने वाले बाबा के दर्शन के लिए गई थीं। जहां से लौटते वक्त रास्ते में जंगल की झाड़ियों में छिपे एक युवक ने उनके दोस्त के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। लड़कियों ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी युवक ने सीटी बजाकर अपने चार अन्य दोस्तों को भी बुला लिया जिनमें से तीन युवक तीनों युवतियों को पकड़कर घसीटकर जंगल में ले जाने लगे और दो युवक उनके दोस्त के साथ मारपीट करते रहे। युवतियां मदद के लिए चीखीं लेकिन जंगल में होने के कारण उनकी आवाज कोई सुन नहीं पाया।
देखें वीडियो-
पुलिस का सायरन सुन भागे दरिंदे
वॉटर फॉल के वहशी दरिंदे युवतियों को घसीटकर जंगल में ले जा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी वॉटर फॉल पर पेट्रोलिंग करने के लिए पहुंच गई और पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी युवक लड़कियों व उसके दोस्त को जंगल में छोड़कर ही फरार हो गए। जिसके बाद किसी तरह युवतियां व उनका दोस्त ऊपर आए और सीधे नईगढ़ी थाने पहुंचे जहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।
ऐसे पकड़ाए वॉटर फॉल के वहशी दरिंदे
पुलिस में शिकायत दर्ज कराते वक्त युवतियों व उनके दोस्त ने पुलिस को बताया कि पुलिस का सायरन सुनने के बाद आरोपी युवकों में से एक युवक ने दूसरे का नाम गुलाब पुकारते हुए उससे कहा था कि गुलाब भाग। बस यही क्लू पुलिस को आरोपियों तक ले गया। पुलिस ने इलाके में गुलाब नाम के युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो उसका पता चल गया। एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की और गुलाब की गिरफ्तारी के लिए भेजा। पुलिस टीम ने आरोपी गुलाब उर्फ बुद्धा कुशवाहा पिता विष्णु प्रसाद कुशवाहा निवासी बहुती को पकड़ा तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने कबूल किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और युवकों अनीष उर्फ नीशू कोल, संदीप कुशवाहा, अंकुश कुशवाहा तीनों निवासी बहुती को भी पकड़ लिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
13 Jan 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
