रीवा

विंध्य क्षेत्र के टूरिस्ट स्थलों में 2710 करोड़ का निवेश, बड़ी कंपनियों ने दिखाया इंटरेस्ट, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Regional Tourism Conclave: प्रदेश में पहली बार आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव विध्य क्षेत्र (vindhya region) के लिए पर्यटन विकास का नया द्वार खोल गया। निवेशकों ने विंध्य क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में 2710 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा जताई है। (mp news)

2 min read
Jul 27, 2025
Regional Tourism Conclave rewa 2710 crore investment vindhya region mp news (फोटो सोर्स- सीएम मोहन यादव ट्विटर)

Regional Tourism Conclave: प्रदेश में पहली बार आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के पहले दिन शनिवार को निवेशकों ने रीवा और शहडोल संभाग के पर्यटन स्थलों में 2710 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा जताई। कॉन्क्लेव का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया।

उन्होंने कहा कि विध्य (vindhya region) को प्रकृति का अनुपम उपहार मिला है, जिसे अब पर्यटन से जोड़ा जा रहा है। इससे यह क्षेत्र आने वाले समय में रोजगार का बड़ा जरिया बनेगा। यह निवेश रीवा-शहडोल संभागों की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय रोजगार को नई दिशा देगा, जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र परमजबूती से उभरेगा। (mp news)

ये भी पढ़ें

तहसील-जिलों की सीमा तय करने को लेकर बड़ा फैसला, 30 जुलाई को होगी बड़ी बैठक

सीएम ने की ये बड़ी घोषणाएं

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि हम यहां की हेरिटेज साइट्स को समुचित तरीके से सहेजकर पूरे विध्याचल को उसका वैभव लौटाएंगे। इस क्षेत्र में आइडियल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की पूरी संभावना है। हमारी सरकार 100 करोड़ रुपए लागत का कोई टूरिस्ट होटल या रिसॉर्ट खोलने पर 30 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी।

हेल्थ टूरिज्म के लिए 100 करोड़ रुपए लागत का कोई वेलनेस सेंटर खोलने पर 40 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हरसंभव सहायता, नीति समर्थन और त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया का आश्वासन भी दिया। इस कॉन्क्लेव में 14 राज्यों के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए।

ग्वालियर और इंदौर में भी होंगे कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्वालियर में 12-13 अगस्त और इंदौर 20-21 सितंबर को में टूरिज्म कॉन्क्लेव होंगे। 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा।

ललित ग्रुप चित्रकूट में बनाएगा होटल

टूरिज्म कॉन्क्लेव में होटल ललित ग्रुप की चेयरपर्सन ज्योत्सना सूरी भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के पास वह अपने ग्रुप का नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। जल्द ही इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इनके निवेश से समृद्ध होगा विध्य का पर्यटन

  • फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम ओला ने 700 करोड़ के निवेश की घोषणा की। यह निवेश एविएशन, हेलीकॉप्टर सेवा व टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में उपयोग होगा।
  • आरसीआरसीपीएम और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया।
  • अमित दिग्विजय सिंह ने 1500 करोड़ के मेगा टूरिज्म प्रोजेक्ट में रुचि जताई।समदड़िया बिल्डर्स के अजीत ने 300 करोड़ के प्रस्ताव दिए।
  • जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़ और गौरव प्रताप सिंह-पुष्पराज सिंह ने 100-100 करोड के प्रस्ताव पेश किए।
  • राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के एमडी मानवेंद्र सिंह शेखावत ने 100 करोड़ की हेरिटेज प्रॉपर्टी विकसित करने की योजना बताई।
  • अनिल अग्रवाल 150 करोड़, अनुज सिंह व विजय तिवारी 80 करोड, सिद्धार्थ सिंह तोमर 15 करोड़, वैभव सिंह कौरव 10 करोड़ कैलाश फुलवानी ने 15 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।

पर्यटन की संभावनाओं पर संवाद आज

दो दिवसीय कॉन्क्लेव के अंतिम दिन रविवार को अलग-अलग सत्रों में तीन दलों द्वारा रीवा एवं शहडोल संभाग में पर्यटन की संभावनाएं, पर्यटन उद्योग की चुनौतियां तथा पर्यटन क्षेत्र में निवेश के संबंध में विचार मंथन होगा। इसमें वाइल्ड लाइफ और नेचर टूरिज्म के साथ आफबीट टूरिज्म पर भी चर्चा होगी। दोपहर बाद इन दलों को किला परिसर में स्थित बाघेला म्यूजियम, महामृत्युंजय मंदिर, पुरवा जलप्रपात, बसागन मामा गौ अभयारण्य तथा मुकुंदपुर ह्वाइट टाइगर सफारी का भ्रमण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Red Alert in MP: मानसून ने मचाई तबाही, 23 जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ का अलर्ट

Updated on:
27 Jul 2025 11:55 am
Published on:
27 Jul 2025 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर