Regional Tourism Conclave: प्रदेश में पहली बार आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव विध्य क्षेत्र (vindhya region) के लिए पर्यटन विकास का नया द्वार खोल गया। निवेशकों ने विंध्य क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में 2710 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा जताई है। (mp news)
Regional Tourism Conclave: प्रदेश में पहली बार आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के पहले दिन शनिवार को निवेशकों ने रीवा और शहडोल संभाग के पर्यटन स्थलों में 2710 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा जताई। कॉन्क्लेव का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया।
उन्होंने कहा कि विध्य (vindhya region) को प्रकृति का अनुपम उपहार मिला है, जिसे अब पर्यटन से जोड़ा जा रहा है। इससे यह क्षेत्र आने वाले समय में रोजगार का बड़ा जरिया बनेगा। यह निवेश रीवा-शहडोल संभागों की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय रोजगार को नई दिशा देगा, जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र परमजबूती से उभरेगा। (mp news)
सीएम डॉ मोहन ने कहा कि हम यहां की हेरिटेज साइट्स को समुचित तरीके से सहेजकर पूरे विध्याचल को उसका वैभव लौटाएंगे। इस क्षेत्र में आइडियल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने की पूरी संभावना है। हमारी सरकार 100 करोड़ रुपए लागत का कोई टूरिस्ट होटल या रिसॉर्ट खोलने पर 30 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी।
हेल्थ टूरिज्म के लिए 100 करोड़ रुपए लागत का कोई वेलनेस सेंटर खोलने पर 40 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हरसंभव सहायता, नीति समर्थन और त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया का आश्वासन भी दिया। इस कॉन्क्लेव में 14 राज्यों के टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्वालियर में 12-13 अगस्त और इंदौर 20-21 सितंबर को में टूरिज्म कॉन्क्लेव होंगे। 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा।
टूरिज्म कॉन्क्लेव में होटल ललित ग्रुप की चेयरपर्सन ज्योत्सना सूरी भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के पास वह अपने ग्रुप का नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। जल्द ही इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दो दिवसीय कॉन्क्लेव के अंतिम दिन रविवार को अलग-अलग सत्रों में तीन दलों द्वारा रीवा एवं शहडोल संभाग में पर्यटन की संभावनाएं, पर्यटन उद्योग की चुनौतियां तथा पर्यटन क्षेत्र में निवेश के संबंध में विचार मंथन होगा। इसमें वाइल्ड लाइफ और नेचर टूरिज्म के साथ आफबीट टूरिज्म पर भी चर्चा होगी। दोपहर बाद इन दलों को किला परिसर में स्थित बाघेला म्यूजियम, महामृत्युंजय मंदिर, पुरवा जलप्रपात, बसागन मामा गौ अभयारण्य तथा मुकुंदपुर ह्वाइट टाइगर सफारी का भ्रमण कराया जाएगा।