26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे से धोबिया टंकी तक वसूले रहे तीन सौ रुपए किराया

समय सीमा समाप्त, नहीं लगे ऑटो में मीटर,वैवाहिक सीजन में भीड़ देख ऑटो किराया बेलगाम

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Apr 20, 2018

rent-from-railway-to-dhobiya-tank-worth-three-hundred-rupees

rent-from-railway-to-dhobiya-tank-worth-three-hundred-rupees

रीवा। वैवाहिक सीजन में यात्रियों की संख्या देख रेलवे स्टेशन में ऑटो किराया बेलगाम हो गया है। स्थित यह है कि ऑटो चालक मनमानी किराया वसूल रहे हैं। पिछले दो दिनों में रेलवे स्टेशन से धोबिया टंकी के लिए बुकिंग में तीन -तीन सौ रुपए वसूल रहे हैं। यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं है।

गुरुवार को रीवा-अम्बेडकर नगर ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलम्ब दोपहर 1.10 बेज पहुंची। इसके तत्काल बाद जबलपुर रीवा शटल सवारी गाड़ी आने वाली थी। रीवा-अम्बेडकर नगर में यात्रियों की भीड़ देख सभी ऑटो चालक प्रति सवारी ले जाने से इंकार करने लगे। वह पूरे ऑटो का किराया मांगने लगे। वही भी निर्धारित से ज्यादा। यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं रहा परिणाम स्वरूप जितना किराया मांगा उतना दिया।

न्यू बस स्टैंड का चालीस रुपया
रेलवे स्टेशन में पहले तो ऑटो चालक प्रति सवारी किराया लेने को तैयार नहीं हुए है। इसके बाद जो ऑटो चालक तैयार भी हुए उन्होंने न्यू बस स्टैंड का 40 रुपए प्रति सवारी वसूला, जबकि किराया 25 रुपए है।

ऐसे बढ़ा देते हैं किराया-
रेलवे स्टेशन से सीमित संख्या में ही नियमित ऑटो दौड़ते हैं ऐसे में लगातार दो ट्रेन आने से सवारियों की संख्या बढ़ जाती है। इसका फायदा उठाने के लिए ऑटो चालक अचानक प्रति सवारी ले जाना बंद कर देेते हैं और पूरे ऑटो का भाड़ा यात्रियों से मनमाना वसूलते हैं।

नहीं लग पाया मीटर-
मनमानी किराया को लेकर जनवरी में ऑटो यूनियन की बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान किराया में सिर्फ दो रुपए ज्यादा वसूलने की बात ऑटो यूनियन को कही थी। इस पर सहमति नहीं बनने पर कलेक्टर ने दो माह के अंदर सभी ऑटो में मीटर किराया लगाने का आदेश दिया था। लेकिन अभी तक ऑटो में मीटर नहीं लगा है।

रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में शयनयान का अतिरिक्त कोच लगाया है। यह अतिरिक्त कोच 28 अप्रैल तक ट्रेनों में नियमित लगेगा। इसके बाद यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी तो और कोच बढ़ाए जाएंगे।
"