30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओरछा के रामराजा की तरह होगा एमपी के इस मंदिर का जीर्णोद्धार

धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे

2 min read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा. गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन मंदिरों के परिसर को आकर्षक बनाने के साथ ही धर्मशाला, भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिससे पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हों। इसके लिए सीएसआर मद से राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य के निर्देश दिए।

मालूम हो, गुढ़ में कष्टहरनाथ, भैरव मंदिर व बूढ़ीमाता मंदिर के प्राचीन मंदिर हैं। कष्टहरनाथ मंदिर परिसर विकास के लिए 2.17 करोड़ रुपए, भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र के विकास लिए 56 लाख रुपए तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर के विकास के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को सौंपी गई है।
कलेक्टर प्रीति मैथिल ने गुढ़ में कष्टहरनाथ मंदिर, भैरव बाबा मंदिर तथा बूढ़ीमाता मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को मंदिर के परिसर को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिस तरह ओरछा के रामराजा मंदिर में मुख्य मंदिर के चारों ओर छोटे-छोटे मंदिरों में देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, उसी तरह का निर्माण कष्टहरनाथ मंदिर परिसर में कराया जाएगा।

परिसर बनाए जाएंगे आकर्षक
पूरे परिसर को आकर्षक बनाया जाएगा जिससे पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हों। मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण तथा भव्य प्रवेशद्वार एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जांएगे। कलेक्टर ने निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के साथ ही मंदिर परिसर में की ऐतिहासिक प्रतिमाओं को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।

नदी पर सुंदर घाट का निर्माण होगा
बताया गया कि मंदिर के समीप बहने वाली नदी पर सुंदर घाट का निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर ने बूढ़ीमाता मंदिर और भैरव बाबा मंदिर का निरीक्षण कर सुधार कार्य कराने को कहा। मौके पर उपस्थित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी अनुज प्रताप सिंह को मंदिरों के मूल स्वरूप में परिवर्तन किए बिना निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कराते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिले। पर्यटन के विकास से आसपास के गांव के निवासियों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।