1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल पहुंचे प्रभारी सचिव, जानिए निरीक्षण में क्या मिला

आंगनबाड़ी व स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने सुबह 11 बजे प्रभारी सचिव एसएन मिश्रा उपरहटी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचें। केन्द्र में मौजूद बच्चों से उन्होंने पूछा आज लस्सी मिली है, स्वाद कैसा था मीठी या फिर खट्टी। इस पर छात्रों ने हां मेें सिर हिलाकर जबाव दिया। इसके बाद कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने केन्द्र में उपलब्ध भोजन देखा तो बोले, दाल तो पतली है चावल दिखाओ। इसके बाद परिसर में संचालित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एवं नवीन आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Dec 01, 2019

Secretary in charge reached Anganwadi center and school, know what was found in inspection

Secretary in charge reached Anganwadi center and school, know what was found in inspection,Secretary in charge reached Anganwadi center and school, know what was found in inspection,Secretary in charge reached Anganwadi center and school, know what was found in inspection

रीवा। आंगनबाड़ी व स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने सुबह 11 बजे प्रभारी सचिव एसएन मिश्रा उपरहटी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचें। केन्द्र में मौजूद बच्चों से उन्होंने पूछा आज लस्सी मिली है, स्वाद कैसा था मीठी या फिर खट्टी। इस पर छात्रों ने हां मेें सिर हिलाकर जबाव दिया। इसके बाद कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने केन्द्र में उपलब्ध भोजन देखा तो बोले, दाल तो पतली है चावल दिखाओ। इसके बाद परिसर में संचालित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एवं नवीन आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार उपस्थित रहे।
निरीक्षण में सबसे पहले प्रभारी सचिव ने परिसर में स्थित शासकीय माध्यमिक कन्या शाला का निरीक्षण किया। यहां स्कूल परिसर में गंदगी देख उन्होंने अप्रसन्नता जताई। साथ ही शौचालय की स्थित देख कर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। छात्रों ने शौचालय सही नहीं होने की बात कही है। इस दौरान उन्होनें बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उपरहटी स्थिति नवीन बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से चर्चा की। साथ ही उनको मिलने वाली सुविधाओं को बारे में जानकारी प्राप्त की। इस परिसर में लगभग १५ मिनट से अधिक का समय दिया। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के पीएल मिश्रा, सहायक संचालक केपी तिवारी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बच्चों से पूछा कौन साबून लगाते हो
निरीक्षण के दौरान जिले के प्रभारी सचिव ने बच्चों से जमीनी हकीकत जानने के लिए कई प्रश्न पूछे। लेकिन छात्रों ने एक स्वर में बेहतर जबाव दिया है। छात्रावास में मिलने वाली रोजमर्रा की चीजों को लेकर पूछा कौन सा साबुन लगाते है तो बच्चों ने एक स्वर में बोला सर लक्स। साथ ही पूछा की शौचालय खराब है तो अंदर जाते है कि बाहर। इस छात्र जबाव नहीं दे पाएं। इस दौरान शौचालय को ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।