22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में एमपी की एक और बेटी की एंट्री, जादूगर मूवी में आएगी नजर

jaadugar movie: जादूगर मूवी में सतना की बेटी ने निभाया रिजू की बहन का रोल, बेटी को मिल रहा पैरेंट्स का सपोर्ट

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Manish Geete

Jul 18, 2022

rewa.jpg

सतना. बॉलीवुड में एंट्री कर सतना की बेटी दीपल गुप्ता ने विंध्य का मान बढ़ाया है। सात साल की दीपल हालही में रिलीज जादूगर मूवी में धमाल मचा रही है। महज ढाई वर्ष की उम्र में फिल्म मंटो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली दीपल (परी) अपने मेहनत के बल पर आगे बढ़ रही है। जादूगर मूवी में उसने रिजू की बहन अंजू का रोल निभाया है।

कोविड काल में ऑनलाइन ऑडिशन होने के बाद इस मूवी के लिए उसको डॉयरेक्टर समीर सक्सेना ने सलेक्ट किया था। मूवी में अनाज रिजू और अंजू शहर में अपना छोटा सा आशियाना बनाकर रहते हैं। नीमच शहर में सफाईकर्मी का काम करने वाले रिजू का सलेक्शन जब फुटबॉल मैच के लिए होता तब उसकी बहन अंजू भी हमेशा उसके साथ ट्रेनिंग और खेल के समय मौजूद रहती थी।

बेटी को मिला सपोर्ट

हवाई पट्टी आदर्श नगर निवासी दीपल गुप्ता (परी) अपनी मां पूजा गुप्ता और पिता विकास गुप्ता के सहयोग से चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभा रही है। वह एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है। मां पूजा ने बताया कि जादूगर की शूटिंग के लिए बेटी को लेकर अमृतसर और भोपाल गई। लगातार एक माह तक शूटिंग के लिए घर से बाहर रही। 2019 में रिलीज हुई फिल्म मंटो में दीपल ने नवाज्जुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का रोल निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई थी।

मैच में ऐसे शामिल हुआ रिजू

नेटफ्लिक्स की फिल्म जादूगर मध्यप्रदेश के नीमच शहर पर आधारित है। रिजू नाम का एक लड़का सफाईकर्मी रहता है, जिसकी फुटबाल मैच में काफी रुचि रहती है। शहर के एक स्टेडियम में रिजू अपनी बहन अंजू के साथ जाता है, लेकिन उस फुटबाल मैच में सफाईकर्मी होने के कारण नहीं शामिल किया जाता। वहीं एक फुटबाल खिलाड़ी की तलाश में निकले कोच प्रदीप की नजर पड़ती है। रिजू से मिलकर वो फुटबाल मैच के लिए सलेक्ट कर लेते हैं। रिजू जब फुटबॉल मैच की ट्रेनिंग के दौरान कहीं गिरता पड़ता तो उसकी छोटी बहन काफी परेशान होती, ऐसा दिखाया गया है।