
Rewa Jayantika Singh UPSC
रीवा. UPSC का फाइनल Result जारी हो चुका है. मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली जयंतिका सिंह को 286वीं रैंक मिली है। मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार की Civil services exam 2017 में 23वीं ऑल इंडिया रैंक आई। तपस्या परिहार के पिता किसान हैं और काफी संघर्ष करके उन्होंने बेटी की पढ़ाई कराई है। ये मध्यप्रदेश की टॉपर हैं..पर इसके अलावा भी प्रदेश से कई स्टूडेंट्स ने अच्छी रैंक प्राप्त की है। इन्हीं में से एक हैं रीवा रीवा जिले की बेटी जयंतिका सिंह।
जयंतिका सिंह का यूपीएससी परीक्षा 2017 में पहली बार में ही चयन हुआ है। जयंतिका ने 286वीं रैंक प्राप्त करने का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। वे अभी नई दिल्ली में पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया में लॉ आफिसर के पद पर पदस्थ हैं। पिता कर्नल शैलेन्द्र सिंह और माता संगीता सिंह ने बताया कि बिटिया को बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था। बेटी के इस ख्वाब के लिए हमेशा उसका सहयोग किया।
लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी
जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद उसने तैयारी शुरू कर दी थी। उनकी प्राथमिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश में सनावर के निजी बोर्डिंग स्कूल लॉरेंस से हुई थी। इसके बाद उन्होंने धौलाकुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। पर उनका परिवार मूल रूप से रीवा का रहने वाला है।
चार बार बेसिक तैयारी करें
जयंतिका ने पत्रिका से कहा कि परिजनों का सकारात्मक सहयोग मेरी सफलता की ताकत रही। चार से पांच घंटे पढ़ती थी। बेसिक सिलेबस कम्पलीट करना होता है। एक बार नहीं, कम से कम चार बार बेसिक तैयारी कर लीजिए। सफलता निश्चित मिलेगी।
फे सबुक पर बधाइयों का तांता
रीवा से उनके परिचितों और परिवार से जुड़े अन्य लोगों ने जयंतिका को बधाई दी है। कई लोगों ने फे सबुक पर पोस्ट करते हुए उनके बचपन के अनुभव भी बांटे हैं। कुछ लोगों ने उनसे जल्द रीवा आने को कहा है।
Published on:
28 Apr 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
