19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया, ऐसे जीतेगी कांग्रेस

मैं नहीं कांग्रेस पार्टी लड़ रही चुनाव, सभी का मिल रहा स्नेह: सिद्धार्थ

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Apr 07, 2019

Rewa Lok Sabha candidate Siddharth Tiwari told that Congress will win

Rewa Lok Sabha candidate Siddharth Tiwari told that Congress will win

रीवा। मैं नहीं कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है। युवा व छोटा होने के नाते सभी का स्नेह मिल रहा है। पिछले 72 दिनों में कांग्रेस पार्टी ने जो 83 वायदे निभाएं है उससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पिछले चार महीनें से विंध्य में कांग्रेस का वातावरण बना है। यह बातें कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछले पंद्रह साल की सरकार में विंध्य में एक भी नया उद्योग नहीं स्थापित हुआ है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। वहीं किसानों की उपज में अवार्ड लेने वाली सरकार किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिला सकी है। इतना ही नही जिस मनरेगा योजना का भाजपा ने सड़क तक विरोध किया था सत्ता में आने पर वही भाजपा सरकार अतिरिक्त बजट दे रही है।

रोजगार व किसान पहली प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं किसानों को सिर्फ कर्जमाफी इलाज नहीं है। किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने, यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के साथ बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है। जिससे किसानों को उनकी मेहनत का दाम मिल सकें। इसके लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है। वहीं युवाओं को क म से कम न्यूनतम आय गांरटी योजना लाकर साल में ७२ हजार रुपए खाते में डालने का सरकार प्रयास करेगी।

सच नहीं बता पाना बना हार का कारण-
कांग्रेस ने आम लोगों के लिए बहुत से काम किए हैं लेकिन यह सच लोगों तक पहुंचाने में हम असफल रहे हैं। इसका परिणाम हमें विधान सभा चुनाव में हार के रूप में मिला है लेकिन इससे हम सीख लेकर अब बूथ लेबल तक अपनी बातों को प्राथमिकता से साथ तक पहुंचा रहे हैं। जिससे लोगों का विश्वास कांग्रेस की तरफ बढ़ा है। वहीं कांग्रेस से जो गरीब, किसान व युवा अलग हुआ था वह वापस जुड़ रहा है।