12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 पर केस दर्ज, थाना प्रभारी को भी हटाया

rewa murder case: हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने दिया था धरना

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Sanjana Kumar

Nov 20, 2024

rewa Murder Case

रीवा. कांग्रेस MLA अभय मिश्रा के साथ धरना-प्रदर्शन करने वाले 27 लोगों पर की गई है एफआईआऱ.

Rewa Murder Case: मध्य प्रदेश के रीवा के सेमरिया कस्बे में हुई हत्या के विरोध में धरना देने के आरोप में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित 27 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। 13 नवंबर को सेमरिया में हुई अजय केवट की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने धरना दिया था।

पुलिस का आरोप है कि इस प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित हुआ और व्यापारियों को डराकर दुकानें बंद करवाई गईं। एफआइआर में विधायक अभय मिश्रा के साथ अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम हैं, जिनमें नारेन्द्र अग्रिहोत्री, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अंकित शुक्ला और अन्य शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग भी इस मामले में शामिल हैं जिनकी शिनाख्त बाद में की जाएगी। मामले पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि सरकार संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने इसे भाजपा सरकार की गलत नीति करार देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण धरने पर एफआईआर दर्ज करना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।

थाना प्रभारी को गढ़ भेजा

घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गई थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सेमरिया के थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को गढ़ का थाना प्रभारी नियुक्त किया। वहीं, गढ़ के थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत को सेमरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया। सगरा के थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने का प्रभारी बनाया गया।

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस विधायक का बेटा गुजरात से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: काम करवाने के बदले आपको नहीं देनी पड़ेगी रिश्वत, अब सरकार देगी घूस