
rewa news sainik school exam results declared
रीवा. सैनिक स्कूल रीवा में नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयनित छात्र अपने अभिभावक एवं संबंधित दस्तावेज के साथ स्कूल में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।
32 छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें से 15 का चयन हो गया है। इसके अलावा 18 छात्रों को लंबित सूची में रखा गया है।
सैनिक स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में प्रवेश 16 अप्रेल से शुरू होगा। संबंधित दस्तावेजों के साथ छात्र स्कूल पहुंचकर प्रवेश ले सकेंगे।
जिन छात्रों का चयन किया गया है उसमें 919582, 901238, 919575, 907785, 906644, 905111, 919582, 908829,905120, 907268, 901066, 905096, 905371, 905504, 910842, 907415 हैं।
जो लंबित सूची में
907110, 906863, 906978, 906799, 905309, 905279, 907309, 905161, 905352, 905455, 905078 , 919590, 904653, 905232,
905458, 905507, 907554 हैं ।
3360 छात्रों ने दी नवोदय प्रवेश पाने परीक्षा
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 10 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें 3360 छात्र - छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा के लिए कुल 4224 छात्र - छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 864 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 1.30 तक चली।
Updated on:
07 Apr 2019 09:26 am
Published on:
07 Apr 2019 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
