28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

32 छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें से 15 का चयन हो गया है। इसके अलावा 18 छात्रों को लंबित सूची में रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Apr 07, 2019

rewa news sainik school exam results declared

rewa news sainik school exam results declared

रीवा. सैनिक स्कूल रीवा में नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयनित छात्र अपने अभिभावक एवं संबंधित दस्तावेज के साथ स्कूल में पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

32 छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें से 15 का चयन हो गया है। इसके अलावा 18 छात्रों को लंबित सूची में रखा गया है।

सैनिक स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में प्रवेश 16 अप्रेल से शुरू होगा। संबंधित दस्तावेजों के साथ छात्र स्कूल पहुंचकर प्रवेश ले सकेंगे।

जिन छात्रों का चयन किया गया है उसमें 919582, 901238, 919575, 907785, 906644, 905111, 919582, 908829,905120, 907268, 901066, 905096, 905371, 905504, 910842, 907415 हैं।

जो लंबित सूची में

907110, 906863, 906978, 906799, 905309, 905279, 907309, 905161, 905352, 905455, 905078 , 919590, 904653, 905232,
905458, 905507, 907554 हैं ।

3360 छात्रों ने दी नवोदय प्रवेश पाने परीक्षा
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 10 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। जिसमें 3360 छात्र - छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा के लिए कुल 4224 छात्र - छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 864 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 1.30 तक चली।