
रीवा। विंध्य का यह शहर जल्द ही रेलवे कनेक्टिविटी के मामले में अन्य स्टेशनों से आगे निकल जाएगा। इस रेलवे स्टेशन के विस्तार का भी काम तेज हो गया है। वहीं यहां आने वाले दिनों में ट्रेनें भी बढ़ जाएंगी। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसका विस्तार किया जाएगा तो आबादी के हिसाब से यह विंध्य का सबसे बड़े रेलवे स्टेशन भी बन सकता है।
रेलवे स्टेशन के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर तीन का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों नेइसका जायजा लेने के बाद कहा, फरवरी के अंत में लोकार्पण की तैयारी है। बताया कि स्टेशन विस्तार को लेकर अन्य कार्य भी शुरू किए गए हैं। कुछ समय पहले जबलपुर से अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने आई थी और हर सप्ताह के हिसाब से कार्य पूरा करने का समय दिया है। रीवा में अभी दो प्लेटफार्म हैं। ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में और भी ट्रेन मिलने की संभावना है। जिस वजह से स्टेशन के विस्तार की जरूरत होगी।
इसी के तहत रेलवे अधिकारियों ने कार्ययोजना तैयार कर भेजी थी। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर-3 पर कार्य तेजी के साथ चल रहा है। रेलवे के जीएम व डीआरएम ने रीवा स्टेशन से आगे ट्रेन ले जाने के लिए गोविंदगढ़ तक ट्रैक तैयार करने का निर्देश दिए हैं। इस ट्रैक की टेस्टिंग का कार्य भी चल रहा है। गत दिवस अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन का इंजन गोविंदगढ़ तक पहुंचा था। साथ ही घोषणा भी कर दी गई है कि फरवरी माह में गोविंदगढ़ स्टेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। इसका लोकार्पण भी कराने की तैयारी है।
रीवा स्टेशन के प्लेटफार्म-2 की स्थिति काफी खराब है। यहां पूर्व में बनी फर्श उखड़ गई है। कई जगह तो अन्य निर्माण कार्यों की वजह से भी फर्श को खोदा गया था। गड्ढे बनाकर छोड़ दिए गए हैं। ट्रेन में बैठने की जल्दी में कई बार यात्री फंस भी रहे हैं। इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की जा रही है। कुछ दिन पहले इसकी फोटो भी एक यात्री ने ट्वीट करते हुए मांग उठाई थी कि सुधारा जाए। स्टेशन पर मौजूद यात्री अशोक गुप्ता ने बताया, कुछ दिन पहले वह जब रीवा से रवाना होने के लिए आए थे तब भी यह गड्ढा था, जिसकी वजह से गिरते-गिरते बचा था। कई दिनों के बाद वापस लौटने पर भी यह मौजूद है, इस पर विभाग की अनदेखी उचित नहीं है।
गिरिजा देवी ने कहा कि रीवा में रेलवे का विस्तार तो हो रहा है, लेकिन कुछ सुविधाओं की समस्या परेशान करती है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर देखती हैं कि लिफ्ट बंद रहती है।
Updated on:
23 Jan 2023 06:03 pm
Published on:
23 Jan 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
