22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा राजकोट, नागपुर व महामना एक्सप्रेस का बदला मार्ग, इस माह यहां से गुजरेगी ट्रेन

इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे ने जारी किया निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Aug 01, 2019

Train News khandwa

Train News khandwa

रीवा। जबलपुर रेलवे स्टेशन में काम चलने से शटल एवं इंटरसिटी के अतिरिक्त तीन सप्ताहिक ट्रेनों के मार्ग रेलवे ने बदल दिए है। इसके कारण अगस्त माह में यह ट्रेन जबलपुर नहीं जाएगी। जबलपुर के स्थान पर यह ट्रेन बाया बीना होकर इटारसी पहुंचेगी। इनमें रीवा राजकोट, महामना एक्सप्रेस रीवा बड़ोदरा एवं रीवा-नागपुर शामिल है।
बताया जा रहा है रीवा नागपुर 7, 14 व 21 अगस्त को बाया बीना होकर चलेगी। इसी तरह रीवा बड़ोदरा महामना एक्सप्रेस 10, 17 एवं 24 अगस्त होकर बाया बनी होकर इटारसी पहुंचेगी। इंटरलाकिंग के कारण रीवा-राजकोट भी 11,18,25 अगस्त को बीना होकर चलेगी। इसके पहले यह सभी ट्रेन जबलपुर होकर जाती है। इनसे बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर की यात्रा करते थे। लेकिन इंटर लॉकिंग के कारण अब रुट बदलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन में सिग्नल के नए सिस्टम लगने के कारण ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

रीवा-पुणे बाया कल्याण ट्रेन चलाने सांसद ने लिखा पत्र
रीव से पुणे बाया कल्याण ट्रेन चलाने को लेकर सांसद जर्नादन मिश्रा ने महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे को पत्र लिखा है। इसमे कहा है कि इस ट्रेन के चलने से विंध्य दो महानगरों से सीधा जुड़ जाएगा। इसे देखते हुए इस पर विचार कर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रीवा-मुबंई के बीच टर्मिनल खाली नहीं होने के कारण रीवा-मुंबई टे्रन नहीं चल पा रही है। इसके बदले रेल उपयोगकत्र्ता सलाहाकार समिति के सदस्य प्रकाशचंद शिवनानी ने कल्याण टर्मिनल खाली होने पर यहां से ट्रेन चलाने की मांग रखी है।