29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्य में पहली बार ‘रेत संगीत’ की होगी प्रस्तुति, राजकपूर से जुड़े लमहें होंगे ताजा

सेंड आर्टिस्ट नीतीश भारती 2 जून को रीवा में देंगे प्रस्तुति, विंध्य में पहली बार होगा इस तरह का कार्यक्रम

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

May 26, 2018

rewa

sand artist nitish bharti, Krishna Rajkapoor auditorium rewa

रीवा। रेत से कहानियों का चित्रण करने वाले ख्यातिलब्ध कलाकार नीतीश भारती २ जून को रीवा आएंगे। यहां 'रेत संगीत' की प्रस्तुति देकर कृष्णा और राजकपूर के विवाह के घटनाक्रम का चित्रण करेंगे। साथ ही स्व. राजकपूर की कई सुपरहिट फिल्मों में उनके अभिनय के कुछ अंश भी कला के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे।
यह पहला अवसर होगा जब विंध्य में इस तरह का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। शहर के सिरमौर चौराहे में बनाए जा रहे कृष्णा-राजकपूर आडिटोरियम के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ ही कपूर फैमिली और अन्य फिल्मी सितारें आएंगे। इस दौरान मुंबई के सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती कला का प्रदर्शन करेंगे।
नीतीश एक विश्व प्रसिद्ध भारतीय सैंड एनीमेशन आर्टिस्ट हैं। वह रेत के सहारे ऐसी कला दिखाते हैं कि बिना कुछ कहे ही लोग उनकी पूरी बात को समझ जाते हैं। वे रेत से कहानियां बनाने के लिए केवल अपनी उंगलियों का उपयोग करते हैं। रीवा में इसके पहले कई बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां हो चुकी हैं लेकिन रेत संगीत की कहानी का चित्रण पहली बार होने जा रहा है।12 मई 1946 को रीवा में फिल्म अभिनेता राजकपूर और कृष्णा का विवाह हुआ था। उस दौरान फिल्मी जगत के कई जाने-माने चेहरे रीवा आए थे। उसी वैवाहिक कार्यक्रम की स्मृति में बनाए जा रहे आडिटोरियम के लोकार्पण में भी कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

2012 में आए सुर्खियों में
नीतिश भारती 2012 में टीवी के रियलिटी शो 'गॉट टेलेंट' के टाप-थ्री फाइनलिस्ट बने तो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इसके बाद से तेजी के साथ उन्होंने पहचान बनाई और दुनिया के कई देशों में प्रस्तुतियां देकर बड़े कलाकार बन चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े फ्रांस के फिल्म फेस्टिवल कांस में कला का जौहर दिखा चुके हैं। वहां पर शार्ट फिल्म 'सेव मदर आफ अर्थ' की प्रस्तुति देकर दुनियाभर के कलाकारों को अचंभित कर दिया था।

ऐसे देते हैं प्रस्तुति
रेत संगीत की प्रस्तुति देते समय नीतीश रेत और एक हल्की मेज का उपयोग करते हैं। हाथ और उंगली के साथ रेत कणों को छवियों में बदल देते हैं जो एक दृश्य कहानी के रूप में नजर आता है। यह प्रस्तुति संगीत के साथ होती जिससे लोगों को समझने में सरलता होती है। रीवा के लोग भी इस अद्भुत कलाकार से मिल सकेंगे।

. IMAGE CREDIT: Patrika

बिग-बी और युवराज कहानियां उकेर चुके
नीतीश एक टीवी रियलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' में क्रिकेटर युवराज सिंह और कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की कहानियों को रेत पर उकेर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट के सफर को वह रेत के माध्यम से लोगों तक कई बार पहुंचा चुके हैं।

छोटे सवाल ने सोचने पर किया मजबूर
सैंड आर्टिस्ट नीतीश पहले एक कालेज में पढ़ाते थे। उनसे एक स्टूडेंट ने सवाल पूछा कि सर आप अपनी लाइफ में क्या करना चाहते हैं। यह छोटा-सा सवाल उनकी लाइफ का बड़ा सवाल बन गया। इस सवाल ने सोचने को मजबूर कर दिया। तब से वह तलाशने लगे कि ऐसा क्या किया जाए जो दूसरे नहीं कर पा रहे हों। जब सैंड आटिज़्स्ट बनने को सोचा, तो दूसरे ने मजाक उड़ाया। लेकिन संकल्प के साथ काम कर उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया।

स्वयं प्रेक्टिस कर बने आर्टिस्ट
सैंड आर्टिस्ट बनने के लिए नीतीश ने सीखने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली। कोई गुरू नहीं है। उन्होंने स्वयं की प्रेरणां से इस कला को आगे बढ़ाया और आज बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं।

. IMAGE CREDIT: Patrika