
रीवा. रीवा में एक कॉलेज छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का दोस्त ही है जो उसे धोखे से बहाना बनाकर रूम पर ले गया था। जहां उसने छात्रा को बंधक बनाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया गया है आरोपी युवक व युवती स्कूल में 12वीं तक एक साथ पढ़े हैं जिसके कारण उनके बीच अच्छी फ्रेंडशिप थी और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दोस्त ने दिया धोखा
रीवा के मनगवां थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो और आरोपी युवक मोहित साहू 12वीं क्लास तक एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। जिसके बाद मोहित रीवा के कॉलेज में पढ़ने चला गया और उसने गांव के ही पास के कॉलेज में एडमीशन ले लिया लेकिन उन दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। 22 दिसंबर को मोहित ने उसे फोन कर बहाने से मिलने के लिए बुलाया। वो मिलने पहुंची तो मोहित उसे अपने साथ रूम पर ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
बंधक बनाकर की ज्यादती
पीड़ित युवती के मुताबिक जब उसने आरोपी मोहित की हरकतों का विरोध किया तो मोहित ने उसके हाथ पैर बांध दिए और फिर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता 22 दिसंबर की रात आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद सीधे अपने घर मनगवां पहुंची और परिजन को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद रात करीब 9 बजे मनगवां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी मोहित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
24 Dec 2022 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
