27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान के कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को बंधक बनाकर पीटा, देखें वीडियो

वायरल वीडियो और पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 min read
Google source verification
rewa.jpg

रीवा. रीवा में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाकर शराब दुकान के कर्मचारियों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा, मारपीट में घायल हुए युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। युवक के साथ मारपीट करते वक्त शराब दुकान के कर्मचारियों ने वीडियो भी बनाए जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

शराब कर्मचारियों की गुंडागर्दी
अवैध शराब बिक्री के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सगरा थाने के बक्छेरा मोड़ का है। पीड़ित युवक का नाम जगमोहन उर्फ गुड्डू निवासी सेंदुरा थाना रायपुर कर्चुलियान है। जिसके साथ बक्छेरा मोड़ के पास स्थित शराब दुकान में बंधक बनाकर मारपीट की गई है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी मुन्नू सिंह, धीरु सिंह, बेटू शुक्ला, राज ठाकुर सहित अन्य लोगों ने उसे रोका और कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपी युवक पर अवैध शराब बिक्री करने का आरोप लगा रहे थे। दुकान के अंदर उक्त युवक को आरोपियों ने तालिबानी सजा दी है। मुर्गा बनाकर उसको काफी देर तक पीटा और बाद में उसे दुकान के अंदर उल्टा लटका दिया था। काफी देर तक उस पर आरोपी डंडे बरसाते रहे।

देखें वीडियो-

बर्बरता का बनाया वीडियो
युवक के साथ बर्बरता से मारपीट करने वाले शराब दुकान के कर्मचारियों ने युवक को पीटते हुए वीडियो भी बनाए। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी बेहरमी से युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। पीडि़त युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे है। अवैध शराब बिक्री को लेकर हुई घटना के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे है।

देखें वीडियो-