
Singrauli coal mines to be fishery
रीवा. संभागायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को कृषि सेक्टर की संभाग स्तरीय समीक्षा की गई। इस दौरान सभागायुक्त महेश चन्द्र चौधरी ने कहा पड़त भूमि को कृषि योग्य बनाकर फसलों का उत्पादन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किए जाएं। खाद एवं बीज की पहले से उपलब्धता कर ली जाए। संभागायुक्त ने कहा कि कम पानी वाले क्षेत्र में दलहनी फसलों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
मंडियों में बोली लगाने नहीं आते हैं तो मंडी सचिव उनके लाइसेंस रद्द करें
संभागायुक्त ने अफसरों को चेतावनी दिया कि अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्यवाही करें। कृषि विभाग द्वारा अमानक खाद-बीज के अधिकाधिक सेम्पल लेकर कार्यवाही की जाए। दोषी पाए जाने पर अमानक खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने एवं एफआइआर दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेंहू खरीदी को बढ़ाएं। यदि व्यापारी मंडियों में बोली लगाने नहीं आते हैं तो मंडी सचिव उनके लाइसेंस रद्द करें। संभागायुक्त ने संभाग में मत्स्य पालन की समीक्षा की। उन्होंने फिसरमैन क्रेडिट कार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में मत्स्य बीज की अधिक उत्पादकता है जिसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने सिंगरौली जिले में कोयले की खदानों में मत्स्य बीज डालकर नवाचार करने के निर्देश दिए।
ऐरा प्रथा को समाप्त करने का आदेश
कृषि सेक्टर की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने ऐरा प्रथा को समाप्त करने का आदेश दिया। और जैविक खेती शुरू कराने का सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि का प्लान तैयार किया जाए। संभागायुक्त ने उद्यानिकी फसलों के उत्पादन एवं मार्केटिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों को तैयार करें। किसानों को संभाग के अन्दर भ्रमण करायें। कमिश्नर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मिल्क रूट बनाने, दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने एवं पशुओं की नस्ल सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने रीवा एवं सतना में 25-25 तथा सीधी एवं सिंगरौली में 10-10 गौशालाओं का पंजीयन एक साल के अंदर करने के निर्देश दिए।
नरवाई जलाने पर करें कार्रवाई
उन्होंने संभाग में नरवाई जलाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रीवा संभाग की सभी मंडियों की समीक्षा कर हर जिला मुख्यालय पर फल मंडी एवं सब्जी मंडी अलग-अलग तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालयों पर सब्जी की नीलामी शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग की सभी मंडियों के सचिवों को किसानों के माल की नीलामी कराने के लिए व्यापारियों से समय पर बोली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भावान्तर योजना का किसानों को लाभ देने के लिए किसानों के सही बैंक खाते लेने के निर्देश दिए। संभाग में सिंचाई का रकबा और अधिक बढ़ाने के संबंध में समझाइश दी। उन्होंने खाद्य विभाग को गेंहू उपार्जन एवं परिवहन समय पर कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेंहू खरीदी को बढ़ाएं। यदि व्यापारी मंडियों में बोली लगाने नहीं आते हैं तो मंडी सचिव उनके लाइसेंस रद्द करें।
सिंगरौली की कोयला खदानों में होगा मछली पालन
संभागायुक्त ने संभाग में मत्स्य पालन की समीक्षा की। उन्होंने फिसरमैन क्रेडिट कार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में मत्स्य बीज की अधिक उत्पादकता है जिसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने सिंगरौली जिले में कोयले की खदानों में मत्स्य बीज डालकर नवाचार करने के निर्देश दिए।
मंडी बोर्ड एवं दुग्ध संध के अधिकारियों को शोकॉज
समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों में प्रगति अच्छी नहीं पाए जाने पर मंडी बोर्ड एवं दुग्ध संघ एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवाएं, डेयरी संयंत्र, मंडी बोर्ड, सहकारी संस्थायें, मार्केटिंग फेडरेशन, नागरिक आपूर्ति, मत्स्योद्योग, सिंचाई, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
18 May 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
