
मूक जानवर को बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डाल दी
रीवा. आज के दौर में जब सब अपनों में व्यस्त हैं तब दूसरों के दुख दर्द, तकलीफों के बारे में सोचने की भला किसे फुर्सत है। जब जान पर बन आती है तब तो लोग केवल खुद को ही बचाने ही सोचते हैं। हालांकि ऐसे दौर में भी कुछ लोग औरों को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते दिख जाते हैं। एमपी के रीवा जिले में भी एक ऐसा ही वाकया हुआ जब एक मूक जानवर को बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। हालांकि वे अपने प्रयास में सफल रहे।
पुलिसवालों पर प्राय: संवेदनहीनता के आरोप लगते रहते हैं लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है। ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं जिन्हें इंसान ही नहीं, जानवरों से भी जबर्दस्त लगाव रहता है। ऐसे ही एक पुलिसकर्मी हैं सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय जिन्होंने इंसानियत की जबर्दस्त मिसाल पेश की है। गोकुलानंद पाण्डेय ने एक मूक जानवर की जान बचाने के लिए अपनी ही जिंदगी दांव पर लगा दी।
दरअसल हुआ यह कि इलाके की नहर में एक नीलगाय का बच्चा गिरा गया। भारी बारिश के कारण नहर पानी से लबालब थी और नीलगाय का बच्चा जान बचाने की कवायद कर रहा था। उफनती नहर में वह बहता चला जा रहा था लेकिन उसे बचाने के लिए नहर में कूदने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था।
ऐसे में सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने गजब का साहस दिखाया और नील गाय के बच्चे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उन्हें नेक काम के लिए आगे आता देख स्थानीय लोगों ने भी मदद की और नील गाय के बच्चे को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि गोकुलानंद पाण्डेय पूर्व में भी कई लोगों की जान बचा चुके हैं। गोविंदगढ़ में पदस्थापना के दौरान खंधो कुंड और सिलपरा नहर में कूद कर वे कई लोगों को निकाल कर बचा चुके हैं।
Published on:
14 Jul 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
