10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

500 रुपए के लिए सैनिक की पत्नी को अस्पताल से निकाला, ठंड में किया परेशान

भूख हड़ताल कर रही ऋचा सिंह को संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती, भूख हड़ताल कर रही सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा को उपचार के लिए एक दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

3 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Jan 17, 2017

Soldier's wife out-1

Soldier's wife out-1

रीवा। संजय गांधी सरकारी अस्पताल में 500 रुपए के लिए डॉक्टरों ने मानवता को तार-तार कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने फीस के नाम पर सैनिक की पत्नी को वार्ड से बाहर निकल दिया। भूख हड़ताल कर रही सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा को उपचार के लिए एक दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अनशन कर रही सैनिक की पत्नी को पहले जनरल वार्ड में रखा गया था, लेकिन जब शहर के लोगों ने इसे गलत बताया तो अस्पताल प्रबंधन ने प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद सोमवार देर रात अस्पताल में निरीक्षण पर पहुंचे मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. मनोज इंदुलकर ने प्राइवेट वार्ड के 500 रुपए जमा कराने के निर्देश दिए। उनके जाने के कुछ देर बाद ही जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के वार्ड से बाहर निकाल दिया। आधी रात कड़ाके की ठंड की वजह से परेशान परिजनों ने जब 500 रुपए का भुगतान किया तो फिर से रहने की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़े: भूख हड़ताल पर बैठी जवान की पत्नी की हालत बिगड़ी, सेना ने बताया मनोरोगी



सामाजिक संगठनों ने कराया था प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट

बता दें कि सेना के अफसरों की सेवादारी में कथित प्रताडऩा का वीडियो वायरल करने वाले जवान की पत्नी ऋचा की हालत सोमवार को बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सामाजिक संगठनों के लोगों की मांग पर अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. एसके पाठक ने प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करवा दिया था। जहां देर रात जूनियर डाक्टरों ने सैनिक की पत्नी और परिजनों को परेशान किया।


संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर

सोमवार की सुबह सेना के जवान यज्ञप्रताप सिंह का फोन पत्नी ऋचा के मोबाइल पर आया। कुछ देर बात करने के बाद ही वह अचेत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहर के बोदाबाग में स्थित सेना के अस्पताल (ईसीएचएस) में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने की वजह से संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


ये भी पढ़ें

image
पटाक्षेप होने के बाद ही पत्नी करेगी भोजन ग्रहण

ऋचा बीते शनिवार से भूख हड़ताल पर है। पति ने फोन कर बताया था कि प्रताडऩा का वीडियो वायरल करने के बाद से सेना के अधिकारी दबाव बना रहे हैं। इस कारण फतेहगढ़ में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इधर पत्नी ने भी पति का साथ देते हुए खाना-पीना छोड़ दिया। हालत बिगडऩे पर उपचार किया जा रहा है, ऋचा ने कहा कि मामले का पटाक्षेप होने के बाद ही भोजन ग्रहण करेंगी।

संबंधित खबरें



बरेली में मानसिक जांच के लिए भर्ती कराया

राजपूताना रायफल्स में पदस्थ यज्ञ प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह लखनऊ में सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर स्थानीय लोगों और मीडियाकर्मियों से बचाने के लिए बरेली के एमएच में भर्ती कराया गया है। पत्नी ऋचा के साथ हुई बातचीत में यज्ञ प्रताप ने बताया है कि उन्हें मानसिक रोगी घोषित करने की योजना कुछ अधिकारी बना रहे हैं। किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा है और दर्जनभर सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रखकर मानसिक रोगियों के वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।


10 नंबर फार्म में हस्ताक्षर

बताया गया है कि 10 नंबर के फार्म में हस्ताक्षर कराया गया है, यह फार्म मानसिक रोगियों का उपचार कराने के लिए उपयोग किया जाता है। यह खबर मिलते ही परिवार के लोग दहशत में है। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह फिर से यज्ञप्रताप का फोन आया तो जानकारी दी है कि रात में कुछ अफसरों ने भी पूछताछ की है लेकिन प्रताडि़त नहीं किया है और आश्वासन दिया है कि मांगों को पूरा किया जाएगा।


बेटे ने कहा मेरे मम्मी-पापा को बचाओ

सैनिक के 10 वर्ष के बेटे पार्थ का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मां के साथ अस्पताल पहुंचने पर उसने कहा कि सुबह जब पापा का फोन आया कि उन्हें पागल घोषित किया जा रहा है तब से मम्मी की हालत खराब है। बेटे ने सेना के अधिकारियों के नाम अपील भी की है जिसमें कहा गया है कि मेरे मम्मी और पापा दोनों को बचाया जाए।

ये भी पढ़ें

image