
अब की बोर्ड परीक्षा का बढ़ेगा स्टैंडर्ड, जानिए क्या है प्लानिंग
रीवा। अब की बोर्ड परीक्षा का स्टैंडर्ड बढ़ेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्र-छात्राओं को जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। हर केंद्र पर परीक्षार्थियों को सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था उपलब्ध होगी। जिन विद्यालयों में पर्याप्त फर्नीचर की नहीं है, वह अभी से सतर्क हो जाएं। छात्र-छात्राओं को चटाई से मुक्ति मिलेगी। छात्र कुर्सी टेबल पर बैठ परीक्षा देंगे।
संभागीय कार्यालय करेगा व्यवस्था
शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश शिक्षा अधिकारी ने दिया। प्राचार्यों को बताया कि जिन केंद्रों में पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध नहीं होंगे वहां फर्नीचर की व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय कार्यालय द्वारा किया जाएगा। बशर्ते समय पर संभागीय कार्यालय को जानकारी उपलब्ध हो।
परीक्षा केंद्र में बदलाव की संभावना नहीं
समीक्षा के दौरान प्राचार्यों से कहा गया कि संभवत: ज्यादातर वही विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जो पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में केंद्र थे। इसलिए प्राचार्य अभी से सतर्क हो जाएं। जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची, केंद्राध्यक्ष व परीक्षार्थियों की केंद्रवार संख्या मंडल से जारी होगी।
आधे स्कूलों में नहीं है फर्नीचर
मंडल के निर्देश के मद्देनजर यहां संभागीय कार्यालय में जिले के करीब आधे से अधिक परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था करना होगा, क्योंकि गांव के ज्यादातर विद्यालयों में फर्नीचर नहीं है। शहर में भी कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जहां फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। गौरतलब है कि इस बार जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 61152 है।
दूसरे कई मुद्दों पर मिले निर्देश
शासकीय प्रवीण कुमारी उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में आयोजित बैठक में प्राचार्यों को शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने के साथ ही रेमेडियल कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया। सीएम हेल्पलाइन व छात्रवृत्ति के लिए प्रोफाइल अपडेशन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा भी की। बुधवार को हनुमना, नईगढ़ी, मऊगंज, त्योंथर व जवा विकासखंडों के विद्यालयों की समीक्षा की गई।
Published on:
21 Dec 2017 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
