
Students' demand for admission in REWA APSU, Protect at University
रीवा। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का विरोध मुखर होने लगा है। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय में न केवल धरना प्रदर्शन किया। बल्कि कुलपति को ज्ञापन सौंपकर अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और प्रवेश प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने सहित अन्य मांग की।
पिछले वर्ष की गई मांग अब तक नहीं हुई पूरी
एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन पहुंचे छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया। छात्रों ने कहा कि पिछले वर्ष से ही विभागों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, महिला छात्रावासों में सुरक्षा व विभागों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने सहित अन्य मांगें की गई थी लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया। छात्रों ने इसे अधिकारियों की उनके प्रति संवेदनहीनता करार दिया और चेतावनी दी कि जल्द विभागों में पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रवेश परीक्षा स्थगित किए जाने से आक्रोश
छात्राओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए विभागों में उचित व्यवस्था मुहैया कराने के साथ कॉलेजों की तरह एक बार फिर छात्रों को प्रवेश का मौका देने की मांग की। साथ ही असंगठित श्रमिक योजना को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नहीं लागू किए जाने व एमफिल प्रवेश परीक्षा स्थगित किए जाने पर आक्रोश जाहिर किया। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर सह मंत्री अंकित तिवारी, हिमांशु मिश्रा, विवेक पटेल, वेदवती तिवारी, एपीएस विवि छात्रसंघ सचिव रोहित सिंह बघेल, अजय अर्जुन, शुभम तिवारी, धीरज पटेल सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
महाविद्यालयों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन शुरू
स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो गई। शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश के लिए शुरू प्रक्रिया के तहत 31 अगस्त तक चलेगी। शासन से मिले निर्देश के मुताबिक, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 20 से 24 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन होगा। इसी के साथ 20 से 24 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन, 27 व 28 अगस्त को कॉलेजों में आवेदन होगा। आवेदन के बाद 29 अगस्त को कॉलेजों की ओर से प्रवेश सूची जारी की जाएगी। रिक्त सीटों पर प्रवेश 29 से लेकर 31 अगस्त तक होगा।
Published on:
21 Aug 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
