
Students protested in APS University for exam extend
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। विश्वविद्यालय अधिकारी किसी भी स्थिति में परीक्षा टालने को तैयार नहीं हैं। यह बात और रही कि मांग को लेकर छात्रों ने मुंडन तक करा लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल आदेश का हवाला देते हुए परीक्षा टालने में असमर्थता जताई है।
कई छात्रों का परिणाम नहीं हुआ जारी
छात्र पिछले कई दिनों से परीक्षा तिथि टालने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का तर्क है कि अभी कई छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है। जिससे उनके द्वारा परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं हो पा रहा है। परीक्षा टालने की मांग पर जब विश्वविद्यालय अधिकारियों ने गौर नहीं फरमाया तो छात्रों ने खफा होकर बुधवार को सिर मुंडन तक करा डाला।
फेरबदल करने को तैयार नहीं हुए
लेकिन विवि अधिकारी परीक्षा तिथि में फेरबदल करने को तैयार नहीं हुए। यह बात रही कि विवि प्रशासन ने उन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरवाने की हामी जरूर भर ली, जो विदहर्ड या फिर परीक्षा में अनुपस्थित होने के चलते परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। हालांकि इसके लिए अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल आदेश का हवाला देते हुए परीक्षा टालने में असमर्थता जताई है।
तीन छात्रों ने कराया मुंडन
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के विरोध में सिर मुंडन कराने वालों में चैतन्य मिश्रा के साथ मॉडल साइंस कॉलेज के नागेश शुक्ला व जनता कॉलेज के छात्र सचिन शर्मा शामिल रहे। धरना प्रदर्शन करने वालों में लॉ कालेज अध्यक्ष अनुरागधर द्विवेदी सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
27 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
सेमेस्टर परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू हो रही है। तीन पाली में परीक्षा होगी। दूसरे, चौथे व छठवें सेमेस्टर की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Published on:
25 Apr 2018 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
