26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नि:शुल्क कोचिंग सुविधा के लिए लगी मेधावियों की लंबी लाइन

परीक्षा में शामिल हुए 86 फीसदी मेधावी...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jul 02, 2018

'Super-100' admission test, 86 percent student appear in Rewa

'Super-100' admission test, 86 percent student appear in Rewa

रीवा। सुपर-100 योजना के तहत कक्षा 11वीं में प्रवेश लेकर भोपाल व इंदौर के उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए इच्छुक मेधावियों की लाइन काफी लंबी है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक में आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल मेधावियों की संख्या कुछ ऐसा बयां कर रही है।

परीक्षा में 86 फीसदी रही उपस्थिति
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर पहली बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। निर्देश के मुताबिक शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक एक में दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 456 मेधावी छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था। परीक्षा में 393 मेधावी शामिल हुए। उपस्थित मेधावियों की संख्या पंजीकृत मेधावियों की तुलना में ८६ फीसदी है।

छात्रों के लिए 85 फीसदी अंक है पात्रता
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल और मल्हाराश्रम शासकीय स्कूल इंदौर में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में हाइस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग के 85 फीसदी व इससे अधिक अंक और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शामिल होने की पात्रता रही है।

केवल छह मेधावियों का होगा चयन
प्रवेश परीक्षा में शामिल 393 मेधावियों में से उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों में छह छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित मेधावियों को भोपाल और इंदौर के विद्यालय में प्रवेश के साथ आवास की सारी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। गणित, जीवविज्ञान व वाणिज्य वर्ग से दो-दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को हायर सेकंडरी की पढ़ाई के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व चार्टर्ड एकाउंड की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व में प्राप्तांक के आधार पर होता था चयन
स्कूलों में प्रवेश के लिए पूर्व में छात्र-छात्राओं का चयन प्राप्तांक के आधार पर होता रहा है। प्राचार्य मेरिट बनाकर वरियता क्रम में छात्रों का चयन करते रहे हैं। लेकिन अब की प्रवेश परीक्षा को आधार बनाया गया है। शासन स्तर से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत आरक्षित वर्ग को आरक्षण का लाभ देने की मंसा से शुरू किया गया है।

फैक्ट फाइल:-
मेधावियों की उपस्थिति

प्रथम पाली में
427 पंजीकृत मेधावी
366 मेधावी उपस्थित
61 मेधावी अनुपस्थित

द्वितीय पाली में
29 पंजीकृत मेधावी
27 मेधावी उपस्थित
02 मेधावी अनुपस्थित