5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REWA; सुरताल महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने बांधा समा, परफारमेंस देख हैरान रह गए दर्शक

सुरताल महोत्सव का समापन, कलाकारों का हुआ सम्मान  

less than 1 minute read
Google source verification
Surtal Festival, artists from many districts gave presentat

Surtal Festival, artists from many districts gave presentat

रीवा। शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय सुरताल महोत्सव का समापन हो गया। अंतिम दिन कई कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हुईं। समापन अवसर पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक राजेंद्र शुक्ल, नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय, संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक डॉ.सीबी शुक्ल, समाजसेवी प्रहलाद सिंह, कमलेश सचदेवा, देवेंद्र दुबे, घनश्याम ताम्रकार, नरेंद्र गुप्ता, शिवम द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

राष्ट्रपति सम्मानित राजस्थान के वीरू की बेजोड़ कला इस मंच पर देखने को मिली। वीरू ने कभी अपने सिर पर साइकिल की रिम घुमाते हुए नृत्य किया तो कभी 13 मटके रखकर। सिर पर कांच के गिलास और फिर उस पर पानी से भरा मटका रखकर भी नृत्य किया। इंटरनेशनल परफार्मर दीपक अंश, वॉइस ऑफ एमपी अरविंद भदौरिया, डॉ.प्रवीर दुबे, राजू वर्मा, इंजी. सुवीर दुबे, अंजली द्विवेदी, सुरभि, समर्थ दुबे, संजय राजपूत ने भी प्रस्तुति दी।

स्व.मुकेश दुबे की स्मृति में मुकेश एंड मुकेश आर्केस्ट्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए साईंनांजली समिति के सहयोग से सम्मानित किया गया। जिसमें सरदार प्रहलाद सिंह, निशा जायसवाल, डॉ.पद्मा शुक्ला, मोहित अग्रवाल, ललिता शर्मा, अथर्व उर्मलिया, अभिषेक सिंह गहरवार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, प्राचार्य ओपी द्विवेदी, सुनील मिश्रा, श्रीधर पांडेय, जुगुल किशोर कनोडिया, कमलेश ठारवानी, विनोद तिवारी, अविराज, पप्पू कनोजिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

सुरताल महोत्सव में आयोजित बेस्ट सिंगर अवार्ड का खिताब जूनियर मेल से अनुभव, जूनियर फीमेल से शगुन, सीनियर मेल से जतिन और सीनियर फीमेल से खुशी ने जीता। वहीं बेस्ट डांसर अवार्ड किड्स वर्ग से अश्विन देव, फीमेल से अंशिका नामदेव, सीनियर फीमेल से हर्षा सचदेवा ने हासिल किया। ग्रुप डांस में डांस जोन गल्र्स प्रथम और स्ट्रीट फाइटर द्वितीय रहा।