
Teacher selection for Rewa Model and Excellence School was announced
रीवा। शासकीय उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में वर्षों से जमे शिक्षकों को अब दूसरे विद्यालय की ओर से रुख करना होगा। उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में अब वह शिक्षक पढ़ाएंगे, जो आयोजित चयन प्रक्रिया के तहत चयनित किए गए हैं। शासन स्तर से चयनित शिक्षकों की विषयवार सूची जारी कर दी गई है। सूची जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर शिक्षा अधिकारियों ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है।
28 जुलाई को पदस्थापना के बावत आयोजित होगी काउंसिलिंग
शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक चयनित शिक्षकों की पदस्थापना काउंसिलिंग के जरिए की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए 28 जुलाई की तिथि तय है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इस बावत तैयारी शुरू कर दी गई है। काउंसिलिंग व पदांकन की प्रक्रिया कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से पूरी की जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया गया है चयन
शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक चयनित शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्व से पदस्थ शिक्षकों को दूसरे विद्यालय भेजा जाएगा। इसके लिए भी काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाइ जाएगी। उन शिक्षकों को भी काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा, जो चयनितों की सूची में शामिल हैं और वर्तमान में उत्कृष्ट या मॉडल स्कूल में पदस्थ भी हैं। गौरतलब है कि शिक्षकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया गया है।
सूची में 15 स्कूलों के लिए चयनित हैं 140 शिक्षक
ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से चयनितों की सूची में 140 शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों को जिले के नौ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों व छह शासकीय मॉडल स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा। चयनितों की सूची में सभी विषयों के शिक्षक शामिल हैं। सूची में शिक्षकों का रैंक व अंक भी जारी किया गया है।
मॉडल स्कूल मऊगंज के अनवर खान पहली रैंक पर
चयनितों की सूची में मॉडल स्कूल मऊगंज के अनवर खान प्रदेश में पहली रैंक पर हैं। अनवर खान भूगोल विषय के शिक्षक हैं। इसी प्रकार शाउमावि खटखरी के राजनीति विज्ञान विषय के शिक्षक चक्रपाणि मिश्रा को सातवीं रैंक हासिल हुई है। दोनों की शिक्षकों का प्रदर्शन जिले के लिए गर्व की बात है।
Published on:
25 Jul 2018 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
