Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर्स के लिए बड़ा अपडेट, DEO ऑफिस की अटेंडेंस होगी मान्य

Teachers Attendance: जिला शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र लिखकर सभी संकुलों को दिए आदेश..

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Astha Awasthi

Nov 12, 2024

Teachers Attendance

Teachers Attendance

Teachers Attendance: मध्यप्रदेश में नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि कई संकुलों में उनकी अब की ज्वाइनिंग ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। जिससे शिक्षकों के वेतन का नुकसान होगा।

कई जगहों से आई शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र सभी संकुलों को लिखा है। इस पत्र के जरिए कहा गया है कि बीते महीने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद उन्हें जिला प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देने के बाद रिक्त स्थानों पर पदस्थ किया गया।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा में संकुलों में नवनियुक्त शिक्षकों के ई-सर्विस बुक, यूनिक आईडी आदि जनरेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उपस्थिति दिनांक न लिखकर, संस्था में उपस्थित होने की तारीख प्रविष्ट की जा रही है। जिससे संबंधितों के वेतन का नुकसान होगा और इससे अनावश्यक शिकायतें आएंगी। इसलिए स्पष्ट किया गया है कि जिस दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए हैं उसी दिन से सेवा प्रारंभ माना जाए।