17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर ने चार मुख्य कार्य पालन अधिकारियों की रोकी वेतन वृद्धियां, जानिए, ये है मामला

राज्य स्तरीय टीम की बैठक की रिपोर्ट के आधार पर स्वाच्छ भारत मिशन में लापरवाह सतना के लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर मांगा जवाब

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Aug 27, 2018

The Commissioner has increased the incremental wages of four main task

The Commissioner has increased the incremental wages of four main task

रीवा. स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में फिसड्डी सतना जिले के जनपद अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने सतना जिले के चार जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के छह सहायक यंत्रियों को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग की योजनाओं में लापरवाही बरतने के आरोप में दो-दो वेतनवृत्रि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक में पायी गई गड़बड़ी
स्वच्छ भारत मिशन की राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक में पाया गया कि जनपद पंचायत मैहर के सीइओ को वर्ष 2018-19 में पोर्टल पर 4218 निर्माण शेष हैं, जिसमें दर्ज हितग्राहियों की संख्या 2490 एवं डिलीशन के लिए 1728 लंबित हैं। इसी तरह नागौद के सीइओ का लक्ष्य 259, मझगवां के सीइओ का 4296 है, सोहावल के सीइओ का निर्माण के लिए शेष लक्ष्य 3204 है जबकि 1836 एवं डिलीशन लिए लंबित 1368 है।

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में आवंटित राशि
संभागायुक्त ने मैहर जनपद के सहायक यंत्री दिलीप वर्मा को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आवंटित ग्राम पंचायतों में शेष लक्ष्य 2133 हैं। मैहर जनपद के सहायक यंत्री जीके मिश्रा को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शेष लक्ष्य 2050 है, मझगवां के सहायक यंत्री पीएन पांडेय का शेष लक्ष्य 4269 है। नागौद जनपद के सहायक यंत्री सलिल सिंह को स्वच्छ भारत मिशन का शेष लक्ष्य 921 है। नागौद जनपद के सहायक यंत्री का शेष लक्ष्य 1715 है। इसी तरह सोहावल के सहायक यंत्री दीपशिखा द्विवेदी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्माण के लिए शेष लक्ष्य 3204 है। मांग दर्ज हितग्राहियों की संख्या 1836 है डिलीशन के लिए लंबित 1368 है। जो कम प्रगति प्रदर्शित करता है। लापरवाही पर दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है।

इन्हें जारी की गई नोटिस
संभागायुक्त ने जनपद पंचायत मैहर के सीइओ आरएन शर्मा, मझगवां के सीइओ अशोक निगम, सोहावल के सीईओ राजीव तिवारी एवं नागौद के सीइओ शैलेन्द्र सिंह आदिवासी को स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में लापरवाही पर नोटिस दिया है। उन्होंने मैहर के सहायक यंत्री दिलीय वर्मा एवं सहायक यंत्री जीके मिश्रा, मझगवां के सहायक यंत्री पीएन पाडेय, नागौद के सहायक यंत्री सलिल सिंह, जनपद नागौद के सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार एवं जनपद पंचायत सोहावल की सहायक यंत्री दीपशिखा द्विवेदी को नोटिस दिया है।