
the month of December, the railway is going to give Vindhya a big deal
रीवा। रीवा सिंगरौली ड्रीम प्रोजेक्ट में सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर तक इसमें ट्रेन दौड़ते दिखेगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने जुलाई तक ठेकेदार को समय दिया है। इसमें पहले रीवा से सिलपरा के बीच 10 किलोमीटर ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
बताया जा रहा है रीवा-सिंगरौली के 165 किलोमीटर रेलवे लाइन के प्रथम चरण में रीवा से गोविंदगढ़ तक 2019 में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया था। इस दौरान ब्रीज व अर्थवर्क का काम नहीं होने से टल गया था। अब रेलवे बोर्ड ने दिसम्बर में रीवा-गोविंगढ़ तक ट्रेन दौडऩे तक लक्ष्य दिया था, लेकिन वर्तमान स्थित को देखते हुए रेलवे अधिकारी रीवा से 10 किलोमीटर सिलपरा तक ट्रेन को दौडऩे की कोशिश में लगे हुए हंै। इसके लिए ७५ फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब इसमें गिट्टी व रेल की पटरियों को बिछाने का काम प्रांरभ होगा।
जून में पूरा हो जाएगा ब्रिज-
रीवा से सिलपरा तक रेलमार्ग में रेलवे स्टेशन तिराहा में पडऱा में ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रीवा से सिलपरा तक लाइन बिछाने काम प्राथमिकता क्रम में होगा। बताया जा रहा है कि रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे लाइन में सबसे अधिक काम रीवा व सिलपरा के बीच ही शेष रह गया है।
रेलवे स्टेशन तैयार-
रीवा से सिलपरा रेलवे लाइन के बीच सिलपरा में रेलवे स्टेशन काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही सिलपरा मेें रेलवे कर्मचारियों के लिए मकान निर्माण भी तेजी से प्रांरभ है। सिलपरा तक ट्रेन दौडऩे के बाद शेष 10 किलोमीटर गोविंदगढ़ तक बढ़ाया जाएगा।
दस साल में 10 किलोमीटर
बताया जा रहा है कि रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे लाइन का काम 2009 में प्रांरभ हुआ था। पिछले 10 सालों में 10 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण सिलपरा तक पूरा होना है। शेष सीधी से सिगंरौली के बीच रेलवे लाइन में अभी तक रघुनाथपुर एवं नैकिन में मुआवजा वितरण शेष है। जबकि सीधी तक विद्युत लाइन शिफ्टिंग का काम लगभग पूरा होने को है।
Published on:
10 May 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
