
The SISF jawan was locked in a room and beaten up by doctors, there wa
रीवा। अपने कंपनी कमाण्डर का इलाज करवाने आए एसआईएसएफ जवान को चिकित्सकों ने कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। हमले का शिकार हुआ जवान बुरी तरह घायल हुआ है।
अस्पताल में कमाण्डेंट का करवा रहे थे इलाज
घटना अमहिया थाने के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की है। एसआईएसएफ जवान आकाश साहू निवासी भांडेर जिला दतिया वर्तमान में एसआईएसएफ भटलो में पदस्थ है। उनके कंपनी कमाण्डर की तबियत खराब थी जिनको इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था और पीडि़त उनके देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद थे। सांयकाल वे आकस्मिक चिकित्सा विभाग में स्वयं दिखाने के लिए गए थे जहां उनका चिकित्सकों से विवाद हो गया। इस दौरान उनके बीच झूमाझटकी शुरू हो गई। अस्पताल के दूसरे वार्डों से भी चिकित्सक वहां पहुंच गए और उन्होंने एसआईएसएफ जवान को कमरे में बंद करके जमकर पीटा। आधे घंटे तक वे कमरे के अंदर ही उनको बंधक बनाए रहे और बैल्ट व जूते से पीटते रहे।
भारी पुलिस बल पहुंचा
पीडि़त ने अपने अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन भी छीन लिया था। करीब आधे घंटे के बाद उनके एक अन्य कर्मचारी को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सच्चितानंद प्रसाद सहित अमहिया थाने का बल मौके पर पहुंच गया। कमरे बंद एसआईएसएफ जवान को किसी तरह बाहर निकाला गया। उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने फिलहाल समझाईश देकर पूरे मामले को शांत कराया। घटना से काफी देर तक अस्पताल में हंगामा मचा रहा।
Published on:
27 May 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
