
रीवा। घर की अलमारी में छुपे सांप को तीन वर्षीय मासूम ने खेल-खेल में पकड़ लिया। सांप ने उसे कई जगह डंस लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी सांसे थम गईं। गांधी स्मारक चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञों ने मौत की पुष्टि की जिसके बाद मातम पसर गया।
बदवार निवासी रोहित कोल का तीन वर्षीय बेटा राहुल घर में मां के साथ खेल रहा था। दोपहर 12.30 बजे के करीब उसे भूख लगी। उसने खाना मांगा तो मां रसोई में खाना लेने चली गई। इसी बीच अकेला राहुल कमरे की अलमारी के पास खड़े-खड़े किसी सामान से खेल रहा था। अलमारी में छिपे सांप से हरकत होते ही उसे डंस लिया। सांप के काटते ही मासूम जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी मां ने बताया कि उसे लगा कि वह भूखा है इसलिए रो रहा है। खाना निकालकर जैसे ही कमरे में पहुंची तो मासूम जमीन पर पड़ा था। यह देख वह हैरान रह गई। हाथ में सांप के काटने जैसे निशान देख फौरन पड़ोसियों को बताया। घर के अन्य परिजन खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे। पड़ोसी मासूम को वाहन से गांधी स्मारक चिकित्सालय लेकर आए। करीब 2 बजे अस्पताल पहुंचे, जहां पर शिशु रोग विभाग में उसे देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नहीं मानी 'ममताÓ, ले गए झांड़-फूंक कराने
मासूम की मौत से फूट-फूट कर रो रही उसकी मां की ममता यह मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह अस्पताल परिसर के बाहर वह कहती रही कि उसका बेटा जिंदा है। पैसे नहीं थे तो लोगों ने उसे कुछ पैसे भी दिए, जिसके बाद वह लोगों के द्वारा बताए गए झाड़-फूंक कराने वाले तांत्रिक के पास ले गई।
बारिश का सीजन है...रखें इन बातों का ध्यान
इस ह्दय विदारक घटना से सबक लेने की जरूरत है। बरसात का सीजन है। इस समय सर्प कहीं भी हो सकते हैं। घर में अलमारी में रखी वस्तु उठाने से पहले देख लें। दरवाजा खोलने बंद करने से पहले नीचे जरूर देखें। बच्चों को अकेला न छोड़े। उनकी पहुंच में ऐसी कोई वस्तु न रखें जिसे पाने वे ऐसे स्थानों पर जाएं जहां सांप, बिच्छू के होने की आशंका रहती है। फर्श पर टोकरी ढककर न रखें। गोबर के कंडे आदि घर में ऐसे स्थान पर रखें जहां बच्चों की पहुंच न हो।

Published on:
03 Aug 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
