1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गारमेंट्स की दुकान चोरी, नगदी व कपड़े ले गए चोर

सिविल लाइन थाने के सिरमौर चौराहा में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

2 min read
Google source verification
bikaner news : Theft in a closed house in Bichwal

बीकानेर : बीछवाल में बंद मकान में चोरों का धावा, जेवर और नकदी ले गए

रीवा. शहर में सक्रिय चोरों की मंडली सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रही है। बुधवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित कपड़े पार कर दिए। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है लेकिन चोरों का कोई सुरग पुलिस ने हाथ नहीं लगा है। सिविल लाइन थाना अन्तर्गत सिरमौर चौराहा में स्थित फिट एण्ड टच दुकान को निशाना बनाया है। संचालक निरंजन जायसवाल निवासी ऊर्रहट प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके बुधवार की रात अपने घर चले गए थे। देररात चोर बड़ी आसानी से ताला तोड़े। अंदर घुसकर चोरों ने काऊंटर का ताला तोड़ा जिसमें रखे पांच हजार रुपए नगद चोरों के हाथ लग गए। इसके अतिरिक्त करीब 45 नग पैंट व 50 नग शर्ट लेकर चोर चंपत हो गए। इस दौरान रात्रि गश्त करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब पीडि़त दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर रखा सारा सामान गायब था। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चोर लोगों की नींद उड़ाए हुए है।

गांव गया था परिवार, चोर साफ कर गए घर
सूने घर में घुसकर चोर घर साफ कर गए। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है। चोरहटा थाना अन्तर्गत मैदानी निवासी राजेन्द्र पाण्डेय (53) दशहरे में अपने परिवार सहित गांव चले गए थे। उनके सूने घर में चोरों की नजर पड़ गई। ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और गैस सिलेण्डर, टीवी सहित घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए। गुरुवार की सुबह वे वापस लौटे तब घटना की जानकारी हुई। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड राजकुमार बरकड़े ने भी घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने मामल दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।