
This patwari asks rupis for every work, note how came the screws of the Lokayukta
रीवा। भूमि के दस्तावेज से जुड़े कार्यों में बिना रिश्वत के काम नहीं करने के लिए चर्चित पटवारी को आखिरकार रुपए लेते हुए पकड़ा गया है। पूर्व से मिली सूचना के चलते लोकायुक्त की टीम जिले के मऊगंज में नायब तहसीलदार कार्यालय के बाहर सुबह ही पहुंच गई थी। शिकायतकर्ता को तीन हजार रुपए रिश्वत के नोट लेकर पटवारी ने बुलाया था, जैसे ही दोपहर में उसने तीन हजार रुपए लिए लोकायुक्त की टीम पीछे से पहुंच गई। पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, देर शाम तक कार्रवाई चलती रही। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
नक्शा सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत
मऊगंज तहसील के पटवारी हल्का सीतापुर के पटवारी संतोष कुमार पाण्डेय को लोकायुक्त की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि शिकायतकर्ता अशोक साहू के पिता राघवप्रसाद साहू ने नायब तहसीलदार मऊगंज के यहां भूमि के नक्शा सुधार का आवेदन लगाया था। इसी के लिए सीतापुर के पटवारी संतोष कुमार पाण्डेय को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था। आरोपी पटवारी इसी कार्य के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
्र
दो हजार रुपए पहले ले चुका था
शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने नक्शा सुधार के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके लिए वह दो हजार रुपए पहले ही ले चुका था। शेष रह गए तीन हजार रुपए मिलने के बाद ही मौके का मुआयना करने की बात पर अड़ा था। जिसके चलते शिकायत दर्ज कराई गई। तीन हजार रुपए लेते समय ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा।
भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज
आरोपी पटवारी को ट्रेप करने पहुंचे लोकायुक्त के निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, 13(1)डी एवं 13(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी की जैकेट और अन्य कपड़े जब्त किए गए हैं, जिसमें रिश्वत के नोट लेने के बाद उसने रखी थी।
सप्ताह भर में दूसरी कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की सप्ताह भर के भीतर यह दूसरी रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को पकडऩे की कार्रवाई है। इसके पहले जलसंसाधन विभाग के लाइट एवं मशीनरी शाखा के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उसने अपने ही विभाग के कर्मचारी से रिश्वत की मांग की थी। रिटायर्ड हुए कर्मचारी को पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर वह रिश्वत ले रहा था। जिसके चलते पकड़ा गया था।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई-एसपी
लोकायुक्त रीवा इकाई के एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि शिकायकर्ता अशोक साहू ने कुछ दिन पहले ही आवेदन दिया था कि नक्शा सुधार के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। जिसके चलते टीम भेजकर तीन हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम को प्रकरण दर्ज किया गया है। विवेचना अभी जारी है।
Published on:
09 Jan 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
