27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा से वेरावल तक सप्ताह में दो दिन दौड़ेगी ट्रेन

नए साल में नई ट्रेन की सौगात, राजकोट के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Jan 27, 2018

Trains from Rewa to Veraval for two days in a week

Trains from Rewa to Veraval for two days in a week

रीवा। नए साल में रीवा को एक नई ट्रेन मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। रीवा से वेरावल के बीच पश्चिम मध्य रेलवे सप्ताह में दो दिन ट्रेन का संचालन करेगा। बताया जा रहा है कि रेलवे मुख्यालय ने रीवा से वेरावल ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। ट्रेन की रैक मिलने के बाद मंथन कर जल्द ही समय सारिणी घोषित हो जाएगी। इस ट्रेन से यात्रियों को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध होगी।

लम्बे समय से चली आ रही थी मांग
रीवा से राजकोट ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए लंबे समय से इस रूट में फेरे बढ़ाने व कोच बढ़ाने की मांग चली आ रही है। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे ने भी इस ट्रेन के संचालन को लेकर पहली प्राथमिकता रखी थी। इसी को देखते रेलवे रीवा से वेरावल के बीच सप्ताह में दो दिन ट्रेन संचालित करने की अनुमति दे दी है।

राजकोट के लिए एक ओर ट्रेन
रीवा से वेरावल नई ट्रेन के बाद राजकोट के लिए एक और ट्रेन उपलब्ध होगी। रोजगार की तलाश में लोग राजकोट एवं अहमदाबाद जाते हैं। रीवा-वेरावल ट्रेन रीवा को सीधे बड़ौदरा से जोड़ेगी। इससे व्यापारियों को काफी फायदा होगा। पश्चिम मध्य रेलवे इस ट्रेन को जल्द से जल्द संचालित करनी की तैयारी में है।

अचानक निरीक्षण करने पहुंचे एडीआएम
रीवा-सतना रेलमार्ग का निरीक्षण एडीआरएम दिनेश चंद्र गुप्ता एवं वरिष्ठ तकनीकी सुरक्षा राजेश अरगल ने किया। सेक्शन का निरीक्षण करने के बाद एडीआरएम रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। डिप्टी एसएस कार्यालय में लगभग दस मिनिट तक रेलवे द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके बाद जबलपुर रवाना हो गए।

दस मिनिट तक स्टेशन पर लिया जायजा
रीवा-सतना रेल मार्ग का निरीक्षण शाम 4.30 बजे से प्रस्तावित था। इस पूरे सेक्शन में रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य सहित ट्रैक का निरीक्षण किया गया है। इसके बाद शाम 5.30 बजे स्पेशल ट्रेन से एडीआएम रीवा पहुंचे। यहां सीधे डिप्टी एसएस कार्यालय पहुंच कर लगभग दस मिनिट निरीक्षण किया।