21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बन गई छह लेन की टनल, दिसंबर में दौड़ेगी ट्रेन

मोहनिया घाटी Mohania Ghati में नवनिर्मित छह लेन की टनल का लोकार्पण 10 नवम्बर तक हो जाएगा। इसके साथ ही छुहिया घाटी में दिसंबर तक ट्रेन Trains in Chuhia Valley चलाने की भी बात कही गई।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Oct 13, 2022

rewa-sidhi-tunnel.png

छह लेन की टनल का लोकार्पण 10 नवम्बर तक

रीवा. रीवा, सीधी मार्ग पर मोहनिया घाटी में Mohania Ghati Tunnel on Rewa Sidhi Road नवनिर्मित छह लेन की टनल का लोकार्पण 10 नवम्बर तक हो जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में यह बात बताई गई. नवंबर में रीवा को टनल व जल सुरंग की सौगात मिलने के अलावा बाणसागर बांध का पानी बहुती नहर परियोजना में पहुंचाने के लिए छुहिया घाटी गोविंदगढ़ में बनाई जा रही जल सुरंग का निर्माण भी 15 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा। इससे नवम्बर माह के अंत तक सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही छुहिया घाटी में दिसंबर तक ट्रेन चलाने की भी बात कही गई।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल व संभागायुक्त अनिल सुचारी ने की। पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा, मोहनिया घाटी में टनल का शुभारंभ होने से सीधी का आवागमन सुगम होगा। गोविंदगढ़ में बनाई जा रही जल सुरंग का निर्माण भी जल्द पूरा करा दें। नहरों का निर्माण भी तेजी से कराएं। ताकि, रबी की फसल के लिए किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प, कलेक्टर सीधी मुजीर्बुरहमान खान, चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग सीएम त्रिपाठी, रेलवे के प्रतिनिधि सौरभ कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंगरौली आरआर मीणा ऑनलाइन शामिल हुए।

दिसंबर तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन
पूर्व मंत्री ने कहा, छुहिया घाटी में रेललाइन के लिए बनाई जा रही सुरंग का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। कोशिश करें कि दिसंबर तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चला दें। इस रेललाइन को सिंगरौली तक जाना है, जो सीधी-सिंगरौली के विकास की जीवनरेखा साबित होगी। रेललाइन का निर्माण अप्रैल में बघवार तक व जून में चुरहट तक पूरा होना चाहिए। पूर्व मंत्री ने बेला से सिलपरा बाइपास का निर्माण सितंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए।

सतना के अधूरी नहर का भेजा प्रस्ताव
मुख्य अभियंता के अनुसार, सतना जिले के पथंडा अधूरी नहर का निर्माण पूरा कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में सतना मैहर मार्ग के भू अर्जन, सिंगरौली जिले में रेललाइन के लिए भू-अर्जन के प्रस्तावों की समीक्षा की गई।

15 नवंबर तक पूरा होगा जल सुरंग निर्माण
मुख्य अभियंता जल संसाधन ने बताया कि गोविंदगढ़ में जल सुरंग का निर्माण 15 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा। राज नगर में एक्वाडक्ट का निर्माण पूरा होने पर आगे नहरों में पानी जनवरी 2023 तक पहुंच जाएगा। इस परियोजना से बहुती नहर को 20 क्यूमिक्स तथा नईगढ़ी को 5 क्यूमिक्स पानी मिलेगा।

बहुती नहर के लिए हो टेंडर प्रक्रिया
बैठक में कमिश्नर सुचारी ने कहा कि बहुती नहर निर्माण के लिए टेंडर की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए। सीधी और सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए भू अर्जन के प्रकरण तत्परता से निराकृत करें। जिन जमीनों का भू अर्जन हो गया है उनसे अवैध कब्जा हटाकर उसे तत्काल निर्माण कार्यों के लिए रेलवे के आधिपत्य में दें। कमिश्नर ने नेशनल हाइवे के क्षेत्रीय प्रबंधक को ग्राम चोरहटा, चोरहटी एवं अगडाल में फोरलेन सड़क की सर्विसलेन का तत्काल निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिये।