28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाईपास पर अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत

सीधी मार्ग पर हुआ हादसा, एक ने घटनास्थल तो दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Hitendra Sharma

Nov 10, 2021

road_accident.jpeg

रीवा. जिले के गुढ़ इलाके में गुढ़वा बाईपास के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमिबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलाया तब तक एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम दौड़ दिया तो दूसरे युवक ने रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक आज दोनों मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों के सौप दिए गए हैं। पुलिस ने यात्री बस को सीज कर दिया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुढ़ टीआई आराधना सिंह के मुताबिक घटना मंगलवार की रात 8 से 9 बजे की है जब दो युवक एक बाइक में सवार होकर रीवा से अपने गांव जा रहे थे। तभी सीधी की ओर से आ रही प्रधान ट्रेवल्स की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

Must See: एक ही मामले में थाना प्रभारी व एएसआई रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही सामने आई है सड़क हादसे में सुमनधर द्विवेदी की मौके पर मौत हो गई। वही कल्लू साकेत की एंबुलेंस में रीवा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद देर रात को दोनों मृतकों के शव को संजय गांधी अस्पताल में रखा दिया था। बुधवार को दोनों का पीएम हो गया। घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर गुढ़ थाने ले आई और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Must See: फिर धंसका एक कुआं, मलबे के साथ समाए किसान की मौत