
रीवा. जिले के गुढ़ इलाके में गुढ़वा बाईपास के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एमिबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलाया तब तक एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम दौड़ दिया तो दूसरे युवक ने रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आज दोनों मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों के सौप दिए गए हैं। पुलिस ने यात्री बस को सीज कर दिया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुढ़ टीआई आराधना सिंह के मुताबिक घटना मंगलवार की रात 8 से 9 बजे की है जब दो युवक एक बाइक में सवार होकर रीवा से अपने गांव जा रहे थे। तभी सीधी की ओर से आ रही प्रधान ट्रेवल्स की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही सामने आई है सड़क हादसे में सुमनधर द्विवेदी की मौके पर मौत हो गई। वही कल्लू साकेत की एंबुलेंस में रीवा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद देर रात को दोनों मृतकों के शव को संजय गांधी अस्पताल में रखा दिया था। बुधवार को दोनों का पीएम हो गया। घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर गुढ़ थाने ले आई और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
10 Nov 2021 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
