
बेरोजगार युवाओं का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, मेन गेट का ताला तोड़ा, नायब तहसीलदार से हुई नोंकझोंक
रीवा/ मध्य प्रदेश के विंध्य के रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले समेत आस-पास के बेरोजगार युवा एकजुट होकर बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय में इन युवाओं ने जब प्रदर्शन करना शुरु किया, तो कार्यालय के गार्डों ने गेट बंद कर लिया। लामबंद युवाुओं ने गेट में धक्का देकर कलेक्टर कार्यालय के पास पहुंच गए।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
नायब तहसीलदार और युवाओं के बीच नोकझोक
सूचना मिलते ही नायब तहतसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। यहां बेरोजगार युवाओं और नायब तहसीलदार के बीच नोकझोक भी हो गई। नायब तहसीलदार की सूचना पर सिविल लाइंस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर युवाओं का काबू में किया। मामला शांत होने के बाद युवाओं ने कहा कि, दो साल से जबलपुर जीआरओ में भर्ती नहीं होने से नाराज बेरोजगार लांमबंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे है।
डीएसपी यातायात ने संभाले हालात
गेट बंद करने पर प्रदर्शन कर रहे युवा गेट में धक्का देकर कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश कर गए। नायब तहसीलदार यत्नेश त्रिपाठी ने समझाइस कर गेट के बाहर प्रदर्शन के लिए दबाव बनाने लगे। इस दौरान युवा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। हालांकि, डीएसपी यातायात ने पहुंचकर व्यवस्था को संभाला। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने युवाओं को काबू में करने के लिये उनकी पिटाई भी कर डाली। बाद में नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर मामला शांत कराया। हालांकि, युवाओं ने ये आरोप भी लगाया कि, तहसीलदार ने उनसे अपशब्दों का प्रयोग किया है।
Published on:
11 Aug 2021 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
