20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे पार्टी में बिन बुलाए मेहमानों की पिटाई, आरोपियों ने इतनी बेरहमी से पीटा की कोमा में चला गया युवक

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है। वहीं, मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक भी आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
marpeet video

बर्थडे पार्टी में बिन बुलाए मेहमानों की पिटाई, आरोपियों ने इतनी बेरहमी से पीटा की कोमा में चला गया युवक

मध्य प्रदेश के रीवा में बीच सड़क पर चल रही जन्मदिन पार्टी में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, युवक कोमा में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।


बताया जा रहा है कि, शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले शिल्पी प्लाजा के पास आरोपी बिपिन मिश्रा अपने साथियों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहा था। इसी दौरान वहां शिवम पांडेय भी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गया। आरोपी पक्ष का कहना है कि, शिवम जन्मदिन की पार्टी में बिन बुलाए घुस आया था, जिसके चलते दोनों गुटो के बीच विवाद शुरु हो गया, जिसके चलते बिपिन मिश्रा और उसके साथियों ने शिवम पांडेय की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट आने पर बेहोश हुए शिवम पांडे को उसके दोस्तों ने बीच बचाव कर सामने वाले गुट से छुड़ाया और तुरंत ही गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां शिवम कोमा में है। चिकित्सकों ने उसे वेटिलेटर पर रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, अवैध उत्खनन पर उठे सवाल

वीडियो अपलोड हो रहा है...


एक आरोपी की तलाश में पुलिस

मामले को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी बिपिन मिश्रा और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।


घायल के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज

वहीं, पुलिस का ये भी कहना है कि, हमले में घायल शिवम पांडेय आदतन अपराधी है। शहर के कई थानों में उसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं। इनमें 302 और 307 के अपराध भी शामिल हैं।