16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनलॉक : 3.60 लाख ने ली वैक्सीन की डोज, तीसरी लहर रोकने वैक्सीनेशन पर फोकस

अनलॉक में वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बचाव को लेेकर कवायद शुरू हो गई है

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Jun 01, 2021

TN Govt recruiting doctors, nurses and technical staff to strengthen vaccination and COVID-19 treatment

TN Govt recruiting doctors, nurses and technical staff to strengthen vaccination and COVID-19 treatment

रीवा. अनलॉक में वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बचाव को लेेकर कवायद शुरू हो गई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता के साथ ही बाजार में व्यापारियों के साथ ही ठेला लगवाने वालों को वैक्सीन की डोज देने के लिए लगातार एक सप्ताह तक कसावट की जाएगी। यही नहीं वैक्सीन की डोज नहीं लेने वालों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं देने की भी तैयारी है।
वॉलराइटिंग से कर रहे प्रेरित
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के जरिए लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में वॉलराटिंग के जरिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
26 हजार हेल्थ वकर्स ने ली डोज
कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अब तक 3.60 लाख से अधिक लोग वैक्सीन की डोज के लिए पहुंचे। वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरुक किया जा रहा है। पहले चरण में 26,100 हेल्थ केयर वर्कर ने टीका लगवाए। जिसमें 15,898 ने पहला डोज लिया है। जबकि 10,205 ने दूसरी टीका लगवा चुके हैं। इसी तरह 26,482 फ्रंट लाइन वर्कस ने वैक्सीन की डोज ली है।
18 प्लस अभियान में 31 हजार को लगा टीका
18 प्लस अभियान में 44 साल तक 31,703 ने वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। जबकि अभी दूसरी डोज नहीं ली है। जबकि 45 साल से अधिक के 2.73 लाख लोग टीका लगवा चुके हैं। जिसमें 2.41 लाख ने पहला डोज लिया है। जबकि 31,887 ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। अनलॉक में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन पर पूरा फोकस करेगा। सोमवार को भी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 6 हजार लोगों ने टीका लगवाने के लिए पहुंचे। जिसमें 18 प्लस का दो हजार का लक्ष्य निर्धारित था, चार हजार लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है।
जिम्मेदारी सगझें सतर्क रहें
अनलॉक में सभी अपनी जिम्मेदारी समझें, कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सभी बड़े वैक्सीन लगवाएं। लापरवाही कताई नहीं करें। स्वयं और बच्चों को अनाश्वयक घर से बाहर नहीं निकलनें दे। मास्क लगाएं, घर में हाथ की धुलाई कई बार करें। प्रोट्रोकाल का पालन करें।
डॉ इलैयाराजा टी, कलेक्टर