29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आटो के मनमानी किराए से मिलेगी राहत, सिटी बसों से शहर का सफर होगा आसान

अर्बन ट्रांसपोर्ट के एक कलस्टर का टेंडर हुआ स्वीकृत, प्रधानमंत्री के लोकार्पण में रीवा नहीं हो पाएगा शामिल, अगस्त से सेवा प्रारंभ होने की संभावना

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jun 15, 2018

urban transport service, amrut project city bus rewa

urban transport service, amrut project city bus rewa

रीवा। अमृत योजना के तहत शहर के सिटी बसों के संचालन की व्यवस्था में टेंडर स्वीकृति की समस्या के बीच एक कलस्टर का रास्ता साफ हो गया है। इसका टेंडर स्वीकृत हो गया है, जल्द ही बसों के चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिसमें शहर के भीतर कुछ बसें चलेंगी कुछ शहर के बाहर भी जाएंगी। इस क्लस्टर में २३ बसों का संचालन होगा।
करीब दो वर्ष से रीवा शहर में सिटी बसों के चलाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। बस ऑपरेटर्स की शर्तों को लेकर अब तक मामला अटका रहा है। कई बार नगर निगम ने शासन को ऑपरेटर्स की मांगों का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कुछ मांगे मान भी ली गई हैं। योजना के क्लस्टर क्रमांक दो में बसें चलाने का टेंडर तिवारी कोच सर्विस का फाइनल हुआ है।
शहर के लोगों को लंबे समय से सिटी बसों का इंतजार है। इससे राहत भी मिलेगी। अभी आटो चालकों द्वारा मनमानी रूप से किराया वसूला जा रहा है। इस क्लस्टर में दो तरह की बसें चलेंगी, एक मिडी बस होगी जिसमें ३४ सीटें होंगी और वह हरे रंग की होगी। वहीं स्टैंडर्ड बसों में 52 सीटों की व्यवस्था होगी और इनका रंगा नीला होगा।

पीएम के लोकार्पण में रीवा का नाम नहीं
आगामी 23 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर दौरा प्रस्तावित है। जहां पर वह पूरे प्रदेश में सिटी बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे। पहले तैयारी की गई थी कि रीवा की बसों का भी संचालन इसके साथ ही प्रारंभ कर दिया जाएगा लेकिन तैयारियां अधूरी होने की वजह से अभी इसमें समय लगेगा। बताया जा रहा है कि शहर में अगली तिथि 15 अगस्त की तय की गई है, जिस दिन से यह सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। हालांकि सब कुछ ठीक रहा तो इसके पहले भी शुरुआत हो सकती है।

शहर के भीतर 11 बसें चलेंगी
जिस क्लस्टर का टेंडर स्वीकृत हुआ है उसके तहत 11 बसें शहर के भीतर चलेंगी। जिसमें न्यू बस स्टैंड से शहर का भ्रमण करते हुए पीटीएस चौराहे तक छह बसें और रेलवे स्टेशन से रतहरा तक पांच बसें चलेंगी। यह मिडी बसें होंगी जिसमें 34 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। इन बसों की टाइमिंग पहले सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक की थी, लेकिन यात्रियों की मांग के चलते टाइमिंग में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

जबलपुर और छतरपुर भी जाएंगी बसें
नगर निगम ने सिटी बसों के लिए तीन क्लस्टर बनाए हैं, जिसमें कुछ बसें शहर के भीतर और कुछ शहर के बाहर भी जाएंगी। क्लस्टर नंबर दो में कुल 23 बसें चलेंगी जिसमें 11 शहर के भीतर और 12 के बाहर जाएंगी। इसमें छतरपुर के लिए दो स्टैंडर्ड बसें चलेंगी वहीं जबलपुर के लिए चार स्टैंडर्ड बसें तय की गई हैं जिसमें दो एसी और दो नान एसी होंगी। सतना के लिए छह बसें निर्धारित की गई हैं। यह 34 सीटर मिडी बसें होंगी।

शहर के भीतर यह होगा रूट
शहर के भीतर न्यू बस स्टैंड से चलने वाली बस बजरंग नगर, सिरमौर चौक, कॉलेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, कलामंदिर, हॉस्पिटल चौक, धोबियाटंकी, पीटीएस चौक आदि स्थानों पर सवारियां भरेगी। वहीं रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्टेशन मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर, एजी कॉलेज तिराहा, जेपी मोड़, पडऱा, ढेकहा तिराहा, इको पार्क, जयस्तंभ, पुराने बस स्टैंड के सामने, कलेक्ट्रेट, मार्तण्ड स्कूल तिराहा, कॉलेज चौक, सिरमौर चौक, बजरंग नगर, न्यू बस स्टैंड, समान, होटल लैंडमार्क, रतहरा आदि स्थानों पर स्टापेज बनाया गया है।

अन्य क्लस्टर की प्रक्रिया भी चल रही
अर्बन ट्रांसपोर्ट सर्विस के चीफ आपरेटिंग आफिसर मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि सिटी बस के एक क्लस्टर का टेंडर हो गया है, आगे की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही बसें प्रारंभ कर दी जाएंगी। इसके पहले चरण में 23 बसें शहर के भीतर और जबलपुर व छतरपुर जाएंगी। अन्य क्लस्टर की प्रक्रिया भी चल रही है।