
कोहरे का कोहराम : स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, 3 बच्चों की मौत, 30 घायल, 5 की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सुबह - सुबह प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है, जिसमें 3 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि करीब 30 बच्चे घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा कोहरे (धुंध) के कारण हुआ है। इस हीसाब से देखें तो इस साल के शुरुआती दौर के कोहरे ने ही मध्य प्रदेश में मासूमों की जान ले ली है।
आपको बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के जवा तहसील के पनवार थाना इलाके में आने वाले पटियारी गांव के पास हुआ है। हादसा मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे के दौरान का बबताया जा रहा है। यहां शहर के ग्रीन वर्ल्ड स्कूल की वैन और शुक्ला बंधु बस की जोरदार टक्कर से वैन में सवार करीब 30 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल बच्चों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल, सभी घायल बच्चों का जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य 5 बच्चों को रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भयावह था हादसा वैन के परखच्चे उड़े
घटना की जानकारी लगते ही पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल बारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र जवा पहुंचाया। वहीं, टीआई महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि, सुबह के समय कोहरा अधिक बोने की वजह से बस और स्कूल वैन के बीच आमने - सामने की भिड़ंत हुई है। हादसा इतना भयावह था कि, बस तो छतिग्रस्त हुई ही है, स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए हैं।
घटना स्थल पर पहुंचे पेरेंट्स, मची चीख पुकार
मृत बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिये गए हैं। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में बच्चों के माता - पिता भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पालकों की भारी भीड़ लग गई थी। हर कोई अपने बच्चों के बारे में ही पूछता हुआ दिखाई दे रहा था। मृत बच्चों के पालकों को लोग ढांढस बंधा रहे थे। वहीं, कई पालक चीख - चीख कर रो रहे थे। हादसे में स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए। इंजन से बैठने वाला हिस्सा अलग हो गया। वहीं बस के सामने का कांच पूरी तरह चकनाचूर हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, हादसे में जान गवाने वाले बच्चों के नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Published on:
20 Dec 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
