15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगरलिया मनाते पकड़ाया जोड़ा, युवती को अर्धनग्न हालत में थाने लाई पुलिस, देखें वीडियो

बस में रंगरलिया मना रहा था जोड़ा...पुलिसकर्मी ने नहीं पहनने दिए कपड़े...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो..

2 min read
Google source verification
rewa_video_viral_1.jpg

रीवा. रीवा जिले में पुलिस की अमानवीयता का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक बस में दो युवकों के साथ पुलिस ने एक युवती को रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा था लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जो व्यवहार किया वो हैरान कर देने वाला है। पहले तो पुलिसकर्मी ने युवती और युवती के साथ गाली गलौच की और फिर युवती को अर्धनग्न हालत में ही डायल 100 में बैठाकर पुलिस थाने ले आया। इस पूरी घटना का वीडियो बस मालिक ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

वीडियो ने उजागर की पुलिस की अमानवीयता
बुधवार की सुबह एक वीडियो रीवा जिले में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने के साथ ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पूरा मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। शाहपुर बस स्टैंड में मंगलवार की रात एक खड़ी लग्जरी बस में एक युवती दो युवकों के साथ संदिग्ध हालत में मौजूद थी। इस बात की जानकारी जैसे ही बस मालिक को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बस मालिक की सूचना पर तुरंत डायल 100 मौके पर पहुंची और बिना महिला पुलिस के ही डायल 100 का एक पुलिसकर्मी बस मालिक के साथ बस के अंदर चला गया। जहां युवती अर्धनग्न हालत में थी। बस में ही पुलिसकर्मी ने युवती के साथ अश्लील गाली गलौच की। बस मालिक ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है जो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- इशकजादे ! मोहब्बत में 'दीवार' बनी जाति तो प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले

अर्धनग्न हालत में युवती को लाए थाने
हद तो तब हो गई जब पुलिसकर्मी ने युवती को कपड़े तक नहीं पहनने दिए और अर्धनग्न हालत में ही बस से उतारकर डायल 100 में बैठाकर पुलिसकर्मी थाने ले आया। बस मालिक के द्वारा बनाए गए इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बिना महिला पुलिस के युवती को पकड़ा जाना और फिर अर्धनग्न हालत में ही उसे थाने लाना पुलिस की अमानवीयता को दर्शा रहा था। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों के होश उड़ गए और एसपी राकेश कुमार ने तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

देखें वीडियो-