
X-ray machine caught on medical store
रीवा. जिले में बगैर लाइसेंस हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। शनिवार दोपहर गंगेव सीएचसी क्षेत्र में बीएमओ ने जनता मेडिकल स्टोर की जांच की तो किसी तरह के दस्तावेज नहीं पाए गए। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के भीतर एक्स-रे मशीन के साथ बेड और ओपीडी रजिस्टर पाया गया है। मेडिकल स्टोर में हॉस्पिटल की तरह मेडिकल इक्विपमेंट देखकर बीएमओ भी हैरान रह गए।
मनगवां में अवैध तरीके से संचालित हो रहा मेडिकल
स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि मनगवां पेट्रोल पंप के पड़ोस में अवैध तरीके से जनता मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा है। आयुक्त स्वास्थ्य भोपाल की फटकार पर सीएमएचओ ने गंगेव बीएमओ से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। बीएमएओ देवव्रत पांडेय दोपहर मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे। बीएमओ को जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के भीतर एक्सस-रे मशीन, चार बेड सहित मेडिकल के अन्य इक्विपमेंट मिले। सीएमएचओ कार्यालय से पंजीकृत कोई भी दस्तावेज यहां नहीं मिले। एक्स-रे मशीन चालू हालत में हैं।
आयुर्वेद दवाओं का चलाया जा रहा भंडार
मेडिकल स्टोर के बहाने यहां पर हॉस्पिटल चल रहा है, अस्पताल में उपयोग होने वाले मेडिकल इक्विपमेंट मिले हैं। स्टोर का संचालक परवीर सिंह को नोटिस देकर सीएमएचओ कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस जारी की है। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में आयुर्वेद दवाओं का भंडार पाए जाने पर संचालक ने खुद को सप्लायर बताया। मौके पर आयुर्वेद सप्लायर के भी दस्तावेज नहीं दिखाया।
मेडिकल स्टोर से मरीजों को भगाया
बीएमओ मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे तो जनता मेडिकल स्टोर पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को संचालक ने भगा दिया। बीएमओ ने जांच के दौरान ओपीडी रजिस्टर सहित अन्य मेडिकल इक्विपमेंट के फोटो लिए गए हैं।
बगैर डिग्री संचालित हो रहा मेडिकल स्टोर
बीएमओ देवव्रत के अनुसार जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका। न तो सीएमएओ कार्यालय के द्वारा किसी तरह के दस्तावेज का पंजीयन और न ही किसी तरह की डिग्री मिली।
Published on:
30 Sept 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
