2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे अंडर ब्रिज धंसा, मलबे में दबे कई मजदूर और कर्मचारी, 2 शव निकाले

ट्रेन गुजरने के दौरान हुआ हादसा, ब्रिज का चल रहा था काम

2 min read
Google source verification

सागर

image

deepak deewan

Feb 12, 2022

sagar.png

सागर. मध्यप्रदेश के सागर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां रेलवे का निर्माणाधीन अंडर ब्रिज धंस गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ब्रिज धंस जाने से कई लोग भी दब गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। देर रात तक रेस्क्यू कर मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

यह हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ। सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए यह अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसी निर्माणाधीन ब्रिज में यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में भी यहां काम चल रहा था. रात करीब 9.30 बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी तो अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई. इससे वहां काम कर रहे मजदूर और रेलवे कर्मचारी दब गए।

मिट्‌टी धंसते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताते हैं कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग मलबे की चपेट में आए. कई मजदूर और रेलवे कर्मचारी वहां से भाग भी लिए पर कई लोग मलबे में दब गए.

हादसे के बाद तुरंत पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. खुरई देहात के थाना प्रभारी शैलेंद्र राजावत ने बताया कि हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई। आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे। जबकि इंजीनियर सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले थे।

इस घटना में कई अन्य मजदूर और कर्मचारी घायल हुए हैं. इनमें दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि डाक्टर्स के अनुसार तीनों घायलों कीर हालत खतरे से बाहर है। पुलिस और रेलवे ने घटना की जांच कराने की बात कही है. इधर दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव के पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : भीषण हादसा: रेलवे गेट तोड़ते हुए ट्रेन से जा टकराया वाहन, उड़ गए परखच्चे