2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबचंद गुफाओं के पास झोपड़ी में मिला 80 साल की वृद्धा का खून से सना शव

आदिवासी बस्ती में मवेशी बांधने वाली झौंपड़ी में अकेली रहती थी वृद्धा

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jan 12, 2019

80-years-old-old-man-found-dead-in-a-cottage-near-abchand-caves

80-years-old-old-man-found-dead-in-a-cottage-near-abchand-caves

सागर. आबचंद गुफाओं के पास आदिवासी बस्ती में शुक्रवार सुबह एक झोपड़ी में वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्धा के सिर के पिछले हिस्से में कान के पास जख्म पर खून जमा देख मृतका के पुत्र व अन्य लोगों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मुआयना कर शव को सागर भेजकर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराते हुए मामला जांच में ले लिया है।

सानौधा टीआइ चंदन सिंह परिहार के अनुसार आपचंद गुफाओं के पास स्थित आदिवासी बस्ती के गुलाब बाई गौंड़ मवेशी बांधने वाली झौंपड़ी में अकेली रहती थी। उसका बेटा पत्नी और बच्चों के साथ बस्ती से कुछ दूर खेत पर बने कुएं पर रहता है। वह सुबह -शाम अपनी मां को झौंपड़ी पर आकर खाना देकर जाता था। गुरुवार शाम भी वह गुलाब बाई को खाना देकर गया था। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह झौंपड़ी पर पहुंचा तो गुलाब बाई जमीन पर अचेत पड़ी थी। उसके हिलान-डुलाने पर भी जब मां के शरीर में हरकत नहीं दिखी तो उसने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई।

सूचना लगने पर सानौधा थाने से टीआइ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना कर आसपास रहने वाले लोगों से भी चर्चा की। लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता सका। जांच में वृद्धा के सिर के पिछले हिस्से में नाक के नजदीक चोट मिली जिस पर खून जमा हुआ था। इससे परिजनों ने हत्या की शंका जताई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सागर भेज दिया जहां तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस रात के समय झौंपड़ी में बंधे किसी मवेशी द्वारा सींग मारने और जमीन पर गिरने के बाद बेसुध हालत में पड़े रहने से मौत की शंका भी जता रही है।

पुलिस के अनुसार वृद्धा के पास कोई कीमती जेवर या रुपए नहीं थे और झौंपड़ी में भी लूट या संघर्ष जैसे कोई सुराग पुलिस को नहीं मिले हैं। हांलाकि पुलिस वृद्ध की संदिग्ध मौत के संबंध में हत्या और मवेशी के हमले दोनों की दिशाओं में पड़ताल कर रही है।