
A truck called wheat fraudulently from a mandi trader, case registered
बीना. कृषि उपज मंडी में कमीशन के रूप में काम करने वाले व्यापारी के साथ गंजबासौदा के दो कमीशन एजेंट ने अहमदाबाद के व्यापारी से मिलकर धोखाधड़ी कर फर्जी जीएसटी बिल पर एक ट्रक गेहूं बेचा, लेकिन उसका भुगतान नहीं कराया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस दो कमीशन एजेंट सहित अहमदाबाद के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार संजीव जैन की राजीव जैन ट्रैडर्स के नाम से मंडी में दुकान है। श्रीराम रैकवार, विकास रैकवार निवासी पुराना गल्ला मंडी गंजबासौदा ने राजीव जैन से घनश्याम ठक्कर केके ब्रोकर्स, स्वामी नारायण ट्रेडर्स निवासी नारोल, नरोडा अहमदाबाद गुजरात को 181 क्विंटल 5 किलो गेहूं, कीमत 4 लाख 48 हजार 98 रुपए का दिला दिया। चूंकि अनाज के रुपए व्यापारी अनाज मिलने के बाद अकाउंट में डाल देते हैं, लेकिन कमीशन एजेंट श्रीराम रैकवार, विकास रैकवार द्वारा षडय़ंत्रपूर्वक 29 अप्रेल को गुडबिल रोड लाइंस मंडीबामोरा के ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 1402 से स्वामी ट्रैडर्स के फर्म पर गेहूं भेजा। ड्राइवर अरविंद निवासी झांसी ने माल खाली कर फोन पर जानकारी दी तो फर्म मालिक ने रुपए अकाउंट में डालने की बात कही, लेकिन उसके बाद से व्यापारी ने फोन बंद कर लिया और भुगतान भी नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर दोनों कमीशन एजेंट व घनश्याम ठक्कर के खिलाफ धारा 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है।
एक माह बाद हो सका मामला दर्ज
पुलिस ने मंडी व्यापारी के साथ हुई घटना के बाद करीब एक माह बाद मामला दर्ज किया है। चूंकि मामला दूसरे प्रदेश से जुड़ा था जिसमें जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
02 Jun 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
