नेशनल और स्टेट हाईवे पर एेसे सभी स्थान जहां लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है वहां टर्निंग पाइंटों की चौड़ाई बढ़ाना, क्रासिंग पर कर्व और अंधे मोड पर रेडियम संकेतक और डिवाइडर्स का निर्माण कराया जा सकता है। तकनीकी एक्सपर्ट की राय से इन सुरक्षा उपायों को बिना विलम्ब क्रियान्वयन में लिया जाना चाहिए।