
Accused of stealing jewelry from a female passenger arrested
बीना. जीआरपी पुलिस के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। थानाप्रभारी एसएन मिश्रा ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल से सतना की यात्रा कर रही महिला यात्री तस्लीम बानो का पर्स चोरी चला गया था, जिसमें सोने की चैन, अंगूठी व कान के टॉप्स थे। पुलिस ने जांच में जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता सूरज रैकवार (23) निवासी प्रताप वार्ड पर संदेश होने पर उसे गिरफ्तार किया, जिसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी गया मशरुका भी बरामद किया गया है। आरोपी से अभी और चोरी की घटनाओं में पूछताछ की जानी है, इसके लिए न्यायालय से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया है।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने ट्रेनों बढ़ाई चौकसी
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी ने लोगों की सुरक्षा के लिए करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है। ताकि यात्री बेफिक्र होकर यात्रा कर सकें।
Published on:
18 Mar 2021 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
