17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे अलर्ट पर, स्टेशन पर की गई सघन जांच

आरपीएफ तैनात, ट्रेनों में भी हो रही चेकिंग, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

less than 1 minute read
Google source verification
After Operation Sindoor, railways are on alert, intensive checking is being done at the station

रेलवे स्टेशन पर जांच करते हुए

बीना. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव की स्थिति बनी है और इसके बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आरपीएफ गस्त कर रही है और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच की जा रही है।
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया था और फिर एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों में आरपीएफ जांच कर रही है, तो वहीं जम्मू से आने वाली ट्रेनों में विशेष तौर पर चैकिंग की जा रही है। स्टेशन पर आरपीएफ ने संदिग्धों से भी पूछताछ की। इसके अलावा संदिग्ध वस्तुओं और सामान की चेकिंग की गई। यात्रियों से भी उनके आने-जाने के बारे में भी पूछताछ की गई। इसके साथ ही जो यात्री संदिग्ध नजर आए, उनकी आइडी भी चेक की जा रही है।

जंक्शन से चारों तरफ जाती है ट्रेन इसलिए बढ़ाई चौकसी
जो भी ट्रेन दूसरे राज्यों से आती है, वह जंक्शन पर रुककर अन्य मार्गों से गंतव्य के लिए जाती हैं। कई टे्रनें गुना, कोटा तो कई ट्रेन सागर, कटनी के रास्ते अन्य जगह जाती है। इसलिए आरपीएफ ने यहां पर जांच बढ़ा दी है।

रिफाइनरी की सुरक्षा भी प्राथमिकता पर
रिफाइनरी की सुरक्षा प्राथमिकता पर है। इसके लिए भी सभी ओर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। क्योंकि रिफाइनरी में भी देश के कई जगहों से लोग आकर काम करते हैं। इस लिहाज से यहां पर सभी की सघन जांच की जा रही है।